[ad_1]
इंदौर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे महान आर्यमन सिंधिया के साथ सोमवार को इंदौर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर भोजन किया और उनका आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं के बीच लंबी सियासी चर्चा भी हुई. इंदौर एयरपोर्ट से सिंधिया का काफिला सीधा नंदानगर की तंग गलियों में होते हुए कैलाश विजयवर्गीय के घर पर रुका, तो सियासी चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया कि आखिरकार सिंधिया को कैलाश विजयवर्गीय के आशीर्वाद की जरूरत क्यों आ पड़ी.
एमपीसीए के समय से एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया की इतनी आत्मीयता देख कयासों का बाजार गर्म हो गया. क्योंकि. मध्य प्रदेश में संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे ने कई राजनैतिक अटकलों को जन्म दे दिया है और सिंधिया-कैलाश का मिलन भी इसी की एक कड़ी के रुप में देखा जा रहा है. विजयवर्गीय के घर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कहा कि हम लोगों ने आज केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक परिवार के साथ भोजन किया है. कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने बीड़ा उठाया है.
अंदर से जर्जर हो चुकी कांग्रेस- सिंधिया
सिंधिया ने कहा हम लोग भी एक आम कार्यकर्ता के रुप में क्षेत्र के विकास के साथ ही प्रदेश के विकास के लिए उनके साथ मिलकर नए जोश और नई उमंग के साथ काम करेंगे. आज उज्जैन में मेरा प्रवास है. भगवान महाकाल की शाही सवारी है. उसी परिप्रेक्ष्य में मैं इंदौर आया था, तो मैने सोचा कि कैलाश विजयवर्गीय का आशीर्वाद ग्रहण करके ही जाऊं. इसलिए उनके घर आया था. इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा के हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की संचालन समिति से इस्तीफा देने को लेकर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी हालत जर्जर हो चुकी है. लेकिन, हमारी सोच और विचारधारा राष्ट्रभक्ति की है. राष्ट्र की प्रगति और विकास की है.
सिंधिया ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प पर आगे बढ़ रहा है. इसी विचारधारा के साथ आजादी के अमृत काल में भारत को एक नक्षत्र के रुप में उभारने के प्रयास में हम सब लोग लगे हैं. सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय के घर पर मराठी व्यंजनों का लुत्फ उठाया. उनके साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय भी थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 08:04 IST
[ad_2]
Source link