[ad_1]
सतना. सतना के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक आवासीय छात्रावास जवाहर नगर से 4 छात्र लापता हो गए. चारों आठवी कक्षा के बताए जा रहे हैं. छात्रों के लापता होने से हड़कंप मचा है. लापता छात्रों की सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है. संदेह है कि चारों भागे हैं. पुलिस छात्रों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लगा है. छात्रावास के चपरासी के करीब बीस हजार रुपये भी गायब हैं. इसलिए आशंका है कि छात्र ही पैसा निकालकर छात्रावास की दीवार फांदकर भागे हैं.
मध्य प्रदेश में सतना जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास जवाहर नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रावास के 4 छात्र लापता हो गए. जानकारी लगते ही, छात्रावास के चौकीदार ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी. जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित और सहायक समन्वयक शिक्षा विभाग विष्णु त्रिपाठी बालक आवासीय छात्रावास पहुंच गए और पूरे मामले की तप्तीश की.
हॉस्टल की दीवार फांदकर भागे
चारों छात्र आठवीं में पढ़ते हैं. एक छात्र प्रद्युम्न वर्मा गजाज़ ग्राम थाना रामनगर का रहने वाला है. दूसरा योगेंद्र सिंह कोठी का, तीसरा सुनीत पयासी शिवराजपुर और चौथा ज्ञानू प्रजापति खोही का रहने वाला है. चारों शासकीय विद्यालय प्रेम नगर में पढ़ते हैं. डीपीसी का कहना है छात्र छात्रावास की बाउंड्री फांद कर बाहर निकले हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पहली नजर में छात्रावास के भृत्य और केयरटेकर की लापरवाही सामने आई है. जिन्हें नोटिस दे दिया गया है. छात्रावास का वार्डेन घटना के वक्त नदारद था.
ये भी पढ़ें- सेना में भर्ती के लिए अग्निवीरों से अवैध वसूली कर रहा था फर्जी फौजी, गिरफ्तार
चौकीदार के पैसे चोरी
इस बारे में सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह हंड्रेड डायल को सूचना मिली थी कि नेताजी सुभाष चंद्र बालक आवासीय छात्रावास से 4 छात्र फरार हो गए. उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहा है. अभी तक प्रथम दृष्ट्या यह सामने आया है कि छात्र कल से ही भागने की तैयारी कर रहे थे. साथ के बच्चों से वो कन्याकुमारी और मुंबई घूमने जाने की बात कर रहे थे. ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि चारों छात्र चौकीदार के करीब ₹20000 लेकर गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh latest news, Satna news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 17:13 IST
[ad_2]
Source link