[ad_1]
हाइलाइट्स
वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल भोपाल में सितंबर के दूसरे पखवाड़े में होगा
फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल कोटा-नागदा के बीच चल रहा है
भोपाल. देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल फिलहाल कोटा-नागदा के बीच चल रहा है. यह ट्रायल छह सितंबर तक चलेगा. देश में ऐसी 75 ट्रेनें चलाए जाने की योजना है. जानकारी के मुताबिक, इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलेगी. 2024 तक दोनों ट्रेन के पटरी पर उतरने की संभावना है. इंदौर-जयपुर ट्रेन का संचालन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल और इंदौर-जबलपुर को पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा. फिलहाल दिल्ली-कटरा और दिल्ली-वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है. हालांकि वंदे भारत ट्रेन के तीसरे रैक का रूट फिलहाल तय नहीं है.
कोटा-नागदा सेक्शन में ट्रायल के दौरान वंदे भारत को 180 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया. 26 अगस्त से ट्रायल शुरू हुआ था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के ट्रायल के दौरान का VIDEO भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें लिखा था सुपीरियर राइड क्वालिटी. गिलास देखो, 180km की स्पीड पर भी स्थिर है. वंदे भारत ट्रेन का रैक स्पीड ट्रायल के लिए 24 अगस्त को कोटा स्टेशन पर पहुंचा था. ट्रेन का ट्रायल आरडीएसओ, लखनऊ टीम की देखरेख में हुआ.
भोपाल में सितंबर में होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल
वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल भोपाल में सितंबर के दूसरे पखवाड़े में होगा. यहां भी 180 किमी किमी प्रतिघंटा के रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया जाएगा. भोपाल रेल मंडल ट्रायल की तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. भोपाल रेल मंडल को वंदे भारत के दो रैक मिलने की बात भी कही जा रही है. हालांकि इसमें सालभर का समय लग सकता है. रानी कमलापति स्टेशन पर नई ट्रेन की शुरूआत हो सकती है.
खुशखबरी! राजस्थान में इन रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम शुरू
मॉडर्न तकनीकी से लैस है वंदे भारत ट्रेन
पूरी तरह से भारत में निर्मित वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित इन्फॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर मौजूद है. इसके अलावा, हर कोच में चार इमरजेंसी पुश बटन दिए गए हैं. एक्जीक्यूटिव कोच की सीटें 180 डिग्री घूम तक सकती हैं. ट्रेन में मिलने वाले खानपान के दाम इसके टिकट में ही शामिल होते हैं. ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. यात्रियों को बेहतर आराम और सुरक्षा प्रदान करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Jaipur news, Mp news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 15:38 IST
[ad_2]
Source link