Take a fresh look at your lifestyle.

इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर लुटेरे व्यापारी के घर में घुसे, 60 लाख रुपये और 1.5 किलो सोना लूट ले गये

0 158

[ad_1]

हाइलाइट्स

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में हुई लूट की बड़ी वारदात
कारोबारी के पूरे परिवार को पिस्टल और चाकू की नोक पर बनाया बंधक

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलतागेट थाना इलाके में बुधवार रात आटा कारोबारी के घर में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती (Robbery) डालकर लाखों रुपये की नगदी और करीब डेढ़ किलो सोने के जेवर लूट लिये. कार में सवार होकर आए पांच लुटेरों ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर (Income tax officer) बताकर व्यापारी के घर में एंट्री ली और फिर पिस्टल तथा चाकू की नोक पर उसके परिवार के लोगों को बंधक बना लिया. वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.

पुलिस के अनुसार वारदात कारोबारी सत्यनारायण मित्तल के घर पर हुई. लुटेरे शाम करीब 7.30 बजे आटा व्यापारी के घर में घुसे. बदमाशों ने कारोबारी सत्यनारायण मित्तल के परिवार के 7 सदस्यों को चाकू और पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया. बाद में वहां से करीब 60 लाख रुपये की नगदी और करीब डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूटे लिये. इसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए. वारदात के दौरान बदमाश कारोबारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गये ताकि पुलिस उनकी पहचान नहीं कर सके.

मुंह पर टेप चिपका दी और हाथ पैर बांध दिये

वारदात के दौरान बदमाशों ने कारोबारी के परिवार सभी सदस्यों के मुंह पर टेप चिपका दी और हाथ पैर बांध दिये. बदमाशों के भागने के बाद परिवार के सदस्यों ने जैसे-तैसे एक दूसरे को मुक्त करवाया और मदद के लिए शोर मचाया. पीड़ित परिवार का शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग एकत्रित हो गए और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर वारदात की सूचना दी. सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई.

टीवी देख रही बहुओं पर तानी पिस्टल

पुलिस के मुताबिक सत्यनारायण मित्तल का सूरजपोल अनाजमंडी में आटे का व्यापार है. बदमाशों ने घर में घुसते ही टीवी देख रही मित्तल की दोनों बहुओं पर हथियार तान खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया. सत्यनारायण मित्तल अपने बेटे के साथ दुकान से जब रात 8 बजे घर लौटे तब तक बदमाश उनके परिवार के सभी सात सदस्यों को बंधक बना चुके थे. मित्तल के घर में घुसते ही बदमाशों ने उसके मुंह पर भी टेप चिपका दी और पिस्टल तान दीवार की तरफ मुंह कर खड़ा कर दिया.

मासूम पोते को लेकर पूरे मकान में घूमे

बदमाश मित्तल के पोते केशव को लेकर पूरे घर में घूमे और अलमारियों की चाबियां मांगी. चाबी नहीं देने पर पूरे परिवार और पोते को जान से मारने की धमकी दी. बाद में उन्होंने चाबियां लेकर अलमारी के लॉक खोलकर नकदी और जेवरात लूट लिये. बदमाशों को जिन अलमारियों की चाबियां नहीं मिली उनके लॉक तोड़कर सामान लूट लिया. बदमाश तकरीबन 60 लाख रुपये से अधिक की नकदी और करीब 1.5 किलो सोने के जेवरात लूट ले गये.

बदमाश व्यापारी के घर पर करीब 1 घंटे तक सर्च करते रहे

बदमाश व्यापारी के घर पर करीब 1 घंटे तक रहे. चूंकि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद कारोबारी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए इसलिये पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर रही है. बहरहाल वारदात के 15 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.

Tags: Crime News, Jaipur news, Loot, Looting and robbery, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.