[ad_1]
भोपाल. बीजेपी नेता उमा भारती शराबबंदी के लिए अभियान छेड़े हुए है. उन्हीं की पार्टी की सरकार के दौरान एमपी में शराब की खपत बढ़ गयी है. कांग्रेस अब जवाब मांग रही है. बीजेपी अपने ही बयानों में फंस गयी है. मध्यप्रदेश में एक बार फिर शराब पर सियासत शुरू हो गई है. इस बार शराब की खपत बढ़ने के लिए बीजेपी कांग्रेस आमने सामने हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती लगातार शराबबंदी के लिए मुखर हैं तो वहीं सरकार भी शराबबंदी का समर्थन कर रही है.
शराब की खपत बढ़ी
एमपी में साल 2019-20 की तुलना में इस साल की तिमाही में बीयर की खपत 50% बढ़ गई है. जबकि देसी शराब की खपत 18% तो विदेशी शराब की 8% बढ़ी है. आबकारी विभाग ने 2020-21 और 2021-22 को कोविड-19 प्रभावित वर्ष मानकर अपनी इस साल की ग्रोथ की तुलना 2019-20 से की है. अप्रैल में बीयर की खपत 61% तक बढ़ी है.
बीजेपी के दो रुख
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विक्की खोंगल ने कहा उमा भारती के नेतृत्व में बीजेपी का एक धड़ा शराबबंदी का समर्थन करता है. शराब की दुकान पर पत्थर फेंक कर प्रदर्शन करता है. दूसरी तरफ सरकार इस मुद्दे पर कुछ नहीं कर रही है. बीयर और देसी शराब की खपत प्रदेश में बढ़ रही है. यह बढ़ोत्तरी साफ संकेत दे रही है कि इस सरकार की नीयत में खोट है. सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. बीजेपी के बड़े नेताओं में विरोधाभास है. सरकार ने शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है. शराब बंदी के नाम पर सरकार सिर्फ कोरा दिखावा करती है.
पग-पग शराब
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कमलनाथ की सरकार में होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने पग पग शराब और डग डग शराब की व्यवस्था की थी. बीजेपी ने ऐसी नीति अभी तक नहीं अपनाई. यदि शराब की बिक्री बढ़ी है तो कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता को शराब के सेवन की मात्रा कम करने पर जोर देना चाहिए. लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करें कि शराब ना पीएं. इन चीजों में ध्यान देना चाहिए. आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. कांग्रेस सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने की नीति अपनाई थी यह नीति बीजेपी ने तो नहीं अपनायी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Liquor, Liquor Ban, Liquor business, Liquor Mafia, Madhya pradesh latest news, New Liquor Policy
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 20:48 IST
[ad_2]
Source link