Take a fresh look at your lifestyle.

एमपी नगरीय निकाय चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पहली बार में ही चौंकाया, जीती पार्षद की 7 सीटें

0 175

[ad_1]

हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम के 7 पार्षद जीते
पहली बार एआईएमआईएम ने लड़ा है नगरीय निकाय चुनाव
ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में खंडवा में की थी एक जनसभा

भोपाल. मध्यप्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव (Local body Election) लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM)  को बुधवार को घोषित परिणाम में पार्षदों  की तीन और सीटों पर जीत मिली है. इसी के साथ इस महीने के पहले पखवाड़े में हुए नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम के जीते हुए पार्षदों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए छह जुलाई एवं 13 जुलाई को दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण के मतदान की मतगणना 17 जुलाई को दूसरे चरण की गणना 20 जुलाई हो हुई.

पहले चरण में एआईएमआईएम के चार पार्षद जीते
नगरीय निकाय चुनाव की पहले चरण की गणना में एआईएमआईएम के चार पार्षद प्रत्याशी जीते थे, जबकि दूसरे चरण की मतगणना में पार्टी के तीन पार्षद प्रत्याशी और जीत गये हैं. पार्टी द्वारा दूसरे चरण में जीती गई ये तीनों सीटें खरगोन नगरपालिका की हैं. इस नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 से एआईएमआईएम प्रत्याशी अरूणा बाई उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता देवी को 31 मतों से हरा दिया.

ओवैसी की पार्टी ने मध्य प्रदेश में पहली बार चुनाव लड़ा
इसी प्रकार वार्ड नंबर 15 से एआईएमआईएम प्रत्याशी शकील खान ने निर्दलीय आसिफ खान को 662 मतों से पराजित किया एवं वार्ड नंबर 27 से एआईएमआईएम प्रत्याशी शबनम अदीब ने निर्दलीय शकीला खान को 774 मतों से हराया. एआईएमआईएम के इन तीन प्रत्याशियों के अलावा, खरगोन नगरपालिका चुनाव में भाजपा के 18, कांग्रेस के चार और आठ निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते हैं. हैदराबाद की पार्टी एआईएमआईएम ने पहली बार भाजपा शासित मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़ा है.

एआईएमआईएम के दोनों चरणों में 7 पार्षद प्रत्याशी जीते
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण के मतदान की रविवार को हुई मतगणना में एआईएमआईएम के चार प्रत्याशियों ने खंडवा नगर निगम, बुरहानपुर नगर निगम एवं जबलपुर नगर निगम चुनाव में पार्षद के पद के लिए जीत दर्ज की थी. इन चार में से जबलपुर में पार्टी के दो प्रत्याशियों ने और बुरहानपुर एवं खंडवा में एक-एक ने जीत दर्ज की है.

असदुद्दीन ओवैसी ने उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं कीं
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में खंडवा में एक जनसभा की थी. ओवैसी ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए जनसभाएं की थी. मध्यप्रदेश में कुल 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों के चुनाव दो चरणों में मतदान हुआ था.

Tags: Asaduddin owaisi, Mp news, Nagar nikay chunav

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.