[ad_1]
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में हुई एक घटना के बाद में पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. यह घटना भिलाई के सेक्टर 3 में घटित हुई है, जहां पर एक युवक की पुलिस ने बगैर सोचे समझे ऐसी पिटाई की कि शर्म के कारण वो आत्महत्या करने तक को मजबूर हो गया. आरोप लगे हैं कि भट्टी थाना प्रभारी के थप्पड़ से क्षुब्ध भिलाई के युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है. उसे आनन-फानन में सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सेक्टर-3 निवासी 20 वर्षीय खुशाल सिंह मरकाम ने बीते बुधवार की रात में घर पहुचते ही फांसी लगा ली. परिजनों ने जब बेटे को फंदे पर झूलता देखा तो तुरन्त उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. बता दें कि जिस थाने के प्रभारी ने मारपीट की उसी थाने में युवक की मां भी प्रधान आरक्षक है. यही वजह बताई जा रही है कि युवक को और भी शर्मिंदगी महसूस हुई.
ब्रिज पर बैठकर बातें कर रहे थे
युवक की महिला साथी ने बताया कि बीते बुधवार को खुशाल मरकाम के साथ वो और उसका एक और साथी ब्रिज पर बैठ कर बाते कर रहे थे. इसी दौरान भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा सहित अन्य 2 पुलिस कर्मी पहुंचे और सभी पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद युवक ने घर पहुंच फांसी लगा ली. युवती का कहना है कि उसको और उसके एक और दोस्त को भी पुलिस वालों ने मारा है. इस घटना के बाद पुलिस का बयान भी सामने आया है, जिसका अपना तर्क है. दुर्ग के एएसपी संजय ध्रुव का कहना है कि युवक और युवती आत्महत्या का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बचाया है. वे ब्रिज से कूदने की कोशिश में थे. इससे पहले पुलिस वहां पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Durg news
FIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 08:42 IST
[ad_2]
Source link