[ad_1]
उदयपुर. केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में 8वें आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद जावेद (NIA arrested Mohammed Javed ) है. साजिश रचने में इसकी भूमिका को देखते हुए गिरफ्तार किया गया है. एनआईए मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आरोपी जावेद उदयपुर स्थित अमलकांठा इलाके का रहने वाला है. 19 वर्षीय जावेद ने कन्हैयालाल की हत्या वाले दिन रेकी की थी. मुख्य आरोपी रियाज को कन्हैयालाल के दुकान पर होने की जानकारी दी थी. आरोपी को खेरीडीवाड़ा इलाके से आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी जावेद मालदास स्ट्रीट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान चलाता था. हत्या के एक दिन पहले आरोपी मोहम्मद जावेद मंसूरी ने रियाज से मुलाकात भी की थी. एनआईए की टीम आरोपी जावेद को जयपुर ला रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 22:09 IST
[ad_2]
Source link