[ad_1]
भोपाल. पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है. लेकिन मध्य प्रदेश में इस मौके पर भी नेता आरोप प्रत्यारोप में उलझे हैं. बीजेपी पूछ रही है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कहां हैं. पार्टी को सिर्फ चुनाव के समय ही भगवान क्यों याद आते हैं. त्योहार पर नेता कहां चले जाते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रदेश की गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े किये हैं. भोपाल में गणपति प्रतिमा लेने के लिए पहुंचे शर्मा ने कहा जब गणेश उत्सव मनाया जा रहा है यह पता करना होगा कि कमलनाथ कहां हैं. चुनाव नहीं है तो उत्सव भूल कांग्रेस के नेता गायब हैं. कांग्रेस को चुनाव के समय ही धर्म की याद आती है. अभी चुनाव नहीं है इसलिए धर्म से दूर हैं.
रामपथ वन गमन की राह में रोड़ा
दरअसल कमलनाथ ने आज ट्वीट कर सतना जिले में सिद्धा पहाड़ पर हो रहे खनन की अनुमति पर सवाल खड़े किए थे. खनन की अनुमति को रामपथ वन गमन की राह में रोड़ा बताया था. कमलनाथ के ट्वीट पर बिफरे वी डी शर्मा ने उल्टा सवाल खड़े करने शुरू कर दिए.
.ये भी पढ़ें- PHOTOS : बाढ़ और भारी बारिश के बीच सेना ने रिकॉर्ड 3 दिन में बना दिया बेली ब्रिज, जवानों का फूल बरसाकर स्वागत
कमलनाथ के विदेश जाने पर सवाल
वी डी शर्मा ने राहुल गांधी सहित कमलनाथ के भी अक्सर विदेश जाने पर सवाल खड़े किए. कमलनाथ 1 दिन पहले नरसिंहपुर के गोटेगांव में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उसके बाद उनके अचानक प्रदेश से बाहर कहीं गोपनीय स्थान पर जाने की खबरें हैं. इसलिए बीजेपी कमलनाथ पर हमलावर है.
संविधान में नहीं लिखा…
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के कमलनाथ की लोकेशन पर सवाल उठाने पर जवाबी हमला बोला है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा यह संविधान में नहीं लिखा कि कमलनाथ कहीं जाएं तो वह बीजेपी के नेताओं को बताएं. कमलनाथ धर्म के नाम पर ढोंग नहीं करते हैं बल्कि उनकी आत्मा में धर्म बसता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP MP politics, Kamal nath
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 19:49 IST
[ad_2]
Source link