[ad_1]
भोपाल. कांग्रेस में मची घमासान में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह भी शामिल हो गए हैं. अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए खरी खरी कह दी. उन्होंने कहा पार्टी चमचों से नहीं चलती, कार्यकर्ताओं से चलती है. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव पारदर्शी तरीके से हो तो कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा.
अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर बागी सुर दिन-ब-दिन तेज होते जा रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, के बाद अब दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं. लक्ष्मण सिंह ने आज ट्वीट किया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होगी तो कार्यकर्ताओं का विश्वास पार्टी नेतृत्व के प्रति बढ़ेगा. पार्टी मजबूत होगी, लक्ष्मण सिंह ने लिखा है ‘चमचे’ परेशान हो सकते हैं. होने दीजिए. पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है चमचों से नहीं.
जी 23 के बाद लक्ष्मण सिंह
कांग्रेस के अंदर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारी विवाद और मारामारी है. पार्टी ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया है लेकिन पार्टी नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं. मनीष तिवारी ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे और मतदान करने वाले प्रतिनिधियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की थी. कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी मतदाता सूची पारदर्शी करने की मांग की थी. कांग्रेस छोड़ने वाले नेता गुलाम नबी आजाद तो पहले ही अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया को फर्जी बता चुके हैं. कांग्रेस के बागी समूह के नेता जी 23 के सदस्य मनीष तिवारी ने संगठन के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री से पूछा है कि मतदाता सूची सार्वजनिक किए बिना निष्पक्ष चुनाव कैसे होगा.
ये भी पढ़ें- MP में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई : 25 ट्रक अमानक प्लास्टिक ज़ब्त, इससे बनेगी बिजली
पार्टी चमचों से नहीं चलती…
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के नेता लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में चमचों पर सवाल खड़े किए हैं. लक्ष्मण सिंह ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है चमचों से नहीं. ऐसे में चुनाव पारदर्शी तरीके से हो यह जरूरी है. चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होगी तो कार्यकर्ताओं का विश्वास बढ़ेगा. इससे पहले भी लक्ष्मण सिंह कई बार अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. लेकिन इस बार उनके निशाने पर पार्टी अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया है. जी 23 ग्रुप से अलग होने के बावजूद लक्ष्मण सिंह उसके सुर में सुर मिला रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: All India Congress Committee, Congress leader Rahul Gandhi
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 17:41 IST
[ad_2]
Source link