Take a fresh look at your lifestyle.

काम के लिए घर से निकली युवती लापता, अचानक आया फोन, बोली- मौसी मुझे बचा लो…

0 146

[ad_1]

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सतरेंगा में पिकनिक मनाने के दूसरे दिन से कुसमुंडा थाना क्षेत्र के चुनचुनी निवासी  19 वर्षीय युवती प्रियंका सोनवानी लापता हो गई. परिजनों की खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चलने से  परिजनों ने इस बारे में कुसमुंडा थाना  लिखित में सूचना दी. हाल में ही एक नंबर से आए फोन कॉल के बाद परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है. जिसमें प्रियंका ने खुद को किडनैप करने की जानकारी दी और बचाने की अपील की. कुसमुंडा थाना क्षेत्र  में  रहने वाली प्रियंका सोनवानी सामान्य परिवार से वास्ता रखती  है.

जो 24 अगस्त से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. कामकाज के लिए घर से निकली थी और उसके बाद फिर घर नहीं लौटी. प्रियंका की मां ममता ने बताया कि कुछ दोस्तों के साथ कुछ दिन पहले वह सतरेंगा  गई हुई थी और अगले दिन से लापता हो गई. 2 दिन तक आसपास में उसकी तलाश करने के बाद हमने पुलिस थाना और एसपी तक इस बारे में जानकारी दी.

ममता ने बताया कि हाल में ही किसी के मोबाइल से प्रियंका ने हम से फोन पर बातचीत की. डरे हुए अंदाज में यह बातचीत हुई. जिसमें प्रियंका के द्वारा खुद को किडनैप करने की बात कही गई और खुद को बचाने के लिए कहा गया. इस मसले को लेकर कुसमुंडा पुलिस आये हुए कॉल के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 00:33 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.