कारोबारी के क्रिप्टो करंसी वॉलेट से 2 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच, पढ़ें Russia से कनेक्शन
[ad_1]
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में क्रिप्टो करंसी वॉलेट में वायरस डालकर ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंदौर के एक युवक के वॉलेट से इसी तरह दो लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी ट्रांसफर कर ली गई. इसकी शिकायत पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में की है. क्राइम ब्रांच की टीम मामले पड़ताल कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगी करके राशि जिस वालेट में गई है वह रूस का है. आशंका है कि इस ठगी में रूस कनेक्शन भी शामिल हो सकता है.
क्राइम ब्रांच को एक व्यापारी ने शिकायत की है कि क्रिप्टो करंसी में डील करते है. डील के दौरान ही उनके साथ ठगी हुई है. हालांकि इस तरह की पहली शिकायती पुलिस के पास पहुंची है, जिसमें वायरस के माध्यम से हैक कर राशि को कही और ट्रांसफर कर लिया गया हो. इसमें क्रिप्टो वॉलेट का इस्तेमाल करने वालों को उन्हीं के सिस्टम में वायरस डालकर वॉलेट हैक किया गया है.
2 लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी ट्रांसफर
शिकायतकर्ता ने कुछ दिन पहले उसने अपने लैपटॉप से 2 लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी अपने दूसरे क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर की थी. यह उसके वॉलेट में पहुंची ही नहीं. इस मामले में जब उसने क्रिप्टो कंपनी से जानकारी मांगी तो कंपनी ने उसके सिस्टम को स्कैन करने के लिए एक सॉफ्टवेयर भेजा. सॉफ्टवेयर सिस्टम में डालते ही सिस्टम में एक अनोखा वायरस मिला, जिसने उसके क्रिप्टो ट्रांजेक्शन को हैक कर रखा था. जब कंपनी ने वायरस की जानकारी दी तो शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत की. क्राइम ब्रांच द्वारा की गई शुरुआती पड़ताल में भी यही खुलासा हुआ कि उसके वॉलेट को वायरस ने हैक कर रखा थ., यानी वह जो भी ट्रांजेक्शन करता वह कहीं और ट्रांसफर होता. हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक शिकायतकर्ता के द्वारा प्राप्त शिकायत पर जांच की जा रही है. इसमें सिस्टम में वायरस डालकर वॉलेट और ट्रांजेक्शन के साथ छेड़छाड़ की आशंका है. पीड़ित के मुताबिक़ उसके साथ दो लाख रुपये की ठगी हुई है. इसमें रुस कनेक्शन निकलकर सामने आया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच तकनीकी शाखा के द्वारा करवाई जा रही है.
कारोबारी के क्रिप्टो करंसी वॉलेट से 2 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच, पढ़ें Russia से कनेक्शन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 16:07 IST
[ad_2]
Source link