[ad_1]
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भुजंग अजगर देखकर लोगों के पसीने छूट गए. नाली में आराम फरमा रहे 9 फीट के भुजंग अजगर को देखने वालों के पसीने छूट गए. मौके पर मौजूद लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सांप को रेस्क्यू कर लिया गया है. बारिश नहीं होने के कारण कुछ दिनों से काफ़ी गर्मी लगने लगी है. अचानक मौसम के बदलाव से जहां लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है. वहीं ज़मीन में रेंगने वाली मौत भी इंसानों के बीच पहुंच रही है. कोरबा जिले के सीतामढ़ी कुम्हार मोहल्ले में रहने वाली बड़ी आबादी के बीच 9 फीट का अजगर पहुंच गया.
अजगर को देखते ही लोगों में डर के मारे भगदड़ मच गई. अजगर को देख कर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पास जा पाए. बस्ती के शुभम साहू ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद जितेन्द्र सारथी अपनी टीम के सदस्य राजू बर्मन और राकेश मानिकपुरी के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया. काफ़ी मशक्कत के बाद नाली के स्लैब को हटाया गया और कुंडली मारे अजगर सांप को बाहर निकाला. जब अजगर रेस्क्यू टीम के कब्जे में आ गया तब जाकर रहवासियों से राहत की सांस ली. रहवासियों ने रेस्क्यू टीम का धन्यवाद दिया
टीम की सक्रियता को देख कर शहर के लोग करते हैं तारीफ
जिले में जिस तरह आए दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सांप निकलते हैं, यह डरा देने वाला अकड़ा है. पर जिस तरह जितेन्द्र सारथी की टीम कुछ मिनटों में घटना स्थल पहुंच कर सांप को पकड़ लेते हैं उससे लोग तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पाते. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद से लगातार सांपों के निकलने की खबरें सामने आ रही हैं. सांप की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू करती है. इसके बाद इन सांपों को जंगल में छोड़ दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 15:32 IST
[ad_2]
Source link