[ad_1]
रायपुर. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. देश के आर्थिक हालात, राजनीतिक मसलों और योजनाओं पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. कार्यक्रम के बाद रघुराम ने न्यूज 18 से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने श्रीलंका और अन्य देशों में खराब हुए आर्थिक हालात और भारत की स्थिति से जुड़े सवालों के जवाब दिए.
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम ने कहा कि श्रीलंका जैसे हालात कभी भी भारत में नहीं होंगे. भारत उस स्थिति में नहीं है. भारत का फॉरेन लोन काफी कम है, फॉरेन रिजर्व भी हैं. भारत की अर्थव्यवस्था अपेक्षाकृत अच्छी स्थिति में है. इसलिए श्रीलंका जैसे हालात भारत के नहीं होंगे. हालांकि जिस तरह देश में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है, वो स्थिति ठीक नहीं है. सभी समुदाय के लोगों को बराबरी का अधिकार मिलने चाहिए. रोजगार की समस्या को भी दूर किए जाने की जरूरत है. अग्नीवीर योजना के बाद हुए विरोध प्रदर्शन का उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश के युवा ज्यादा रोजगार की अपेक्षा रखते हैं.
गोठान योजना को सराहा
रघुराम राजन ने छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान और गोधन न्याय योजना की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि गौठान और गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पशुधन, खेती-किसानी और आजीविका को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल देश में सबसे अच्छा बॉटम-अप एप्रोच है. राजन ने कहा कि इसके माध्यम से हम न सिर्फ खेती-किसानी और आजीविका का बेहतर समाधान प्राप्त कर सकते है, बल्कि इसके जरिए रासायनिक खाद और कीटनाशक का खेती में अंधाधुंध तरीके से हो रहे उपयोग से भूमि की घटती उर्वरा शक्ति, खाद्यान्न पदार्थों की विषाक्तता, पर्यावरण को हो रहे नुकसान और ग्लोबल वार्मिंग जैसी कई समस्याओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 12:59 IST
[ad_2]
Source link