[ad_1]
Sarkari Naukri : सरकारी नौकरियों की राह देख रहे मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों में भर्तियां करेगी. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने यह भोपल में मंत्रालय में हुई बैठक में रिक्त पदों को भरने के लिए तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान शासकीय विभागों में रिक्तियों की जानकारी एकत्रित की गई.
21 बड़े विभागों में 93,681 पद रिक्त
मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन ने बताया कि 21 बड़े विभागों में 93,681 पद रिक्त हैं. इन्हें भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के लगभग 30000 पद खाली हैं. इसके अलावा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और स्वास्थ्य विभाग में भी काफी पद रिक्त हैं.
एजेंसी चयन कर जल्द निकालें भर्ती
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिक्त पदों पर भर्ती कार्रवाई को मिशन मोड में करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि तय भर्ती एजेंसी से संपर्क करके आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाए.
ये भी पढ़ें…
हेल्थ डिपार्टमेंट में बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, करना होगा ये काम
गृह जेल विभाग में 10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Government jobs, Jobs in india
FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 00:27 IST
[ad_2]
Source link