[ad_1]
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेम प्रसंग में हत्या के एक मामले का खुलास पुलिस ने किया है. उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाद्वारी निवासी ईतवार सिंह बिंझवार नामक ग्रामीण की हत्या करने के मामले में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी विभीषण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था. इसी बात को लेकर मृतक अपनी पत्नी से विवाद करने के साथ ही मारपीट करता था. इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी ने आरोपी और अपने प्रमी को यह बात बताई जिसके बाद टांगी से आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी है.
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाद्वारी में डेढ़ साल पहले हुई हत्या की गुत्थी अब जाकर सुलझी है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सहआरोपी को भी पकड़ लिया है. जनवरी 2021 में ईतवारी सिंह बिंझवार की हत्या हो गई थी. जांच के दौरान बात सामने आई,कि गांव में ही रहने वाला विभीषण ने टांगी से उसकी हत्या की है.
मृतक की पत्नी के साथ था प्रेम प्रसंग
आरोपी पर पुलिस ने दस हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस ने बताया,कि इस मामले से पहले आरोपी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में ही दस साल की सजा काट चुका है. बहरहाल कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 09:21 IST
[ad_2]
Source link