[ad_1]
खरगोन. खरगोन में पुलिस ने महज 72 घंटे में एक अधेड़ के अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया. इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जिस अधेड़ की हत्या की उसकी गला कटी लाश दो दिन पहले कलेक्टर कार्यालय के पास नवगृह मेला मैदान में मिली थी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. लाश मिलने की खबर सुनते ही एसपी धर्मवीर सिह खुद मौके पर पहुंचे थे. यहां मृतक की लाश के पास मोबाइल और डायरी मिले थे. इनसे उसकी पहचान. मृतक 50 वर्षीय गणेश तंवर था. वह मण्डलेश्वर के पास छोटी खरगोन का रहने वाला था.
मेनगांव थाना पुलिस ने बताया कि दोस्त ही हत्या के कातिल निकले. शराब पीने के बाद उनके बीच विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी परवेज और रियासत खान ने गणेश की चाकू से निर्मम हत्या कर दी. बता दें, हत्या के गंभीर अंधे कत्ल को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह ने आरोपियों पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. उन्होंने मीडिया को बताया कि कलेक्टर ऑफिस के पास नवगृह मेला मैदान के पास 50 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. हत्या की विवेचना पुलिस के लिए चुनौती थी. मृतक 50 वर्षीय मृतक गणेश अपने रिश्तेदार से मिलने मण्डलेश्वर से गोगांवा के लिए रवाना हुआ.
इस तरह पुलिस पहुंची आरोपियों के पास
पुलिस को रिश्तेदार जगदीश से जानकारी मिली थी गणेश परवेज से मिलने के बाद गोगांवा पहुंचेगा. इस बिन्दू पर विवेचना करते हुए मण्डलेश्वर से खरगोन तक परवेज की जानकारी निकाली गई. काफी चुनौती के बाद पुलिस परवेज के पास पहुंची और कड़ी पूछताछ की. इस पूछताछ में परवेज ने हत्या का राज उगल दिया. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्तों ने साढ़ नौ बजे नवगृह मेला मैदान में शराब पी.
वापस लौटे और कर दी हत्या
इसके बाद कुछ कहासुनी हुई तो परवेज और रियासत ने गणेश को जमकर पीटा. पुलिस ने बताया कि पिटाई से मृतक बेहोश हो गया. आरोपी उसे छोड़कर वापस भी चले गए. लेकिन, उन्हें बाद में डर लगा कि होश में आने के बाद मृतक गणेश पुलिस को सबकुछ बता देगा. दोनों वापस लौटे और बेसुध पड़े गणेश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 14:02 IST
[ad_2]
Source link