[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस ने साइबर फ्रॉड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस तरह के अपराधों का शनिवार और रविवार से खास संबंध है. पुलिस के मुताबिक, अब साइबर क्रिमिनल सबसे ज्यादा बैंकों की छुट्टी वाले दिन आम जनता को निशाना बना रहे हैं. उसकी इस बात की पुष्टि साइबर क्राइम के आंकड़े भी कर रहे हैं. आम दिन में होने वाले साइबर फ्रॉड के मुकाबले शनिवार और रविवार को ये फ्रॉड 20 फीसदी तक बढ़ जाते हैं. साइबर क्रिमिनल इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि छुट्टी के दिन बैंक खातेदारों की कोई खास मदद नहीं कर सकतीं. पुलिस भी बैंक पर ही निर्भर होती है. साइबर अपराधी इसका पूरा फायदा उठाते हैं.
भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम में साइबर अपराध बढ़ने की वजह से एक अलग साइबर क्राइम ब्रांच बनाई गई है. यहां हेल्पलाइन के जरिए, ऑनलाइन और फिजिकल आने वाली साइबर शिकायतों पर कार्रवाई की जाती है. इसी साइबर क्राइम ब्रांच से मिले आंकड़े चौंकाने वाले हैं. यह आंकड़े बता रहे हैं कि किस तरीके से साइबर अपराधी बैंकों की छुट्टी वाले दिन शनिवार और रविवार को अचानक सक्रिय हो जाते हैं. इन्हीं दिनों में अपराधी सबसे ज्यादा बैंकिंग फ्रॉड करते हैं.
8 महीने में तीन हजार शिकायतें
साइबर क्राइम एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि ब्रांच में इस साल 8 महीने में 3000 से ज्यादा शिकायतें आईं. शनिवार और रविवार को इन शिकायतों में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो जाती है. वैसे एक दिन में करीब 13 शिकायतें आती हैं, लेकिन वीकेंड पर 17 से 20 तक पहुंच जाती है. इसी तरफ हर हेल्पलाइन नंबर पर रोज 4 शिकायतें आती हैं, लेकिन शनिवार-रविवार के दिन यह शिकायत 7 तक पहुंच जाती है. कुल शिकायतों में 60 फीसदी से ज्यादा आर्थिक फ्रॉड की शिकायतें रहती हैं. इस साल सिर्फ 50 मामलों में ही एफआईआर हुई है.
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
एसीपी चौधरी ने कहा कि इस अपराध को लेकर हम समय-समय पर एडवाइजरी जारी करते हैं. 24 घंटे के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन भी शुरू की है. इनके नंबर 9479990636 और 9479990625 हैं. जब शनिवार और रविवार को बैंकिंग फ्रॉड की घटना होती है तो उस समय हम नियम अनुसार बैंक के नोडल अधिकारी संपर्क करते हैं. इन नोडल अधिकारियों पर कई बैंकों की जिम्मेदारी रहती है. उन पर वर्क लोड ज्यादा रहता है इसलिए सबसे ज्यादा कठिनाई होती है और समय लग जाता है. उन्होंने कहा कि लोगों को लालच में नहीं आना चाहिए, किसी से डरना नहीं चाहिए, सतर्क रहें, जानकार व्यक्ति से बात करें, जल्दबाजी न करें, सोचना चाहिए, सलाह लेनी चाहिए, शक होने पर पुलिस में शिकायत करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 14:22 IST
[ad_2]
Source link