[ad_1]
नई दिल्ली/जयपुर. कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. गुलाम नबी आजाद ने आज सुबह सोनिया गांधी के नाम पांच पन्नों का पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आजाद के इस फैसले को अशोक गहलोत ने चौंकाने वाला बताया है. साथ ही कहा है कि गुलाम नबी आजाद जैसा संदेश दे रहे हैं, वह समझ से परे है.
अशोक गहलोत ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘जो टिप्पणियां की गई हैं वो उचित नहीं है. मैं खुद सदमे में हूं कि एक 42 साल का व्यक्ति जिसे जिंदगी में सब कुछ मिला हो, वो आज ऐसे संदेश दे रहे, जो मेरी समझ के परे है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 14:26 IST
[ad_2]
Source link