गोबर से बनी गणेश प्रतिमाओं की इस बार बढ़ी डिमांड, 600 महिलाओं को मिला रोजगार, जानें कितना हुआ कारोबार?
[ad_1]
ललितेश कुशवाहा/भरतपुर. राजस्थान के शहरी आजीविका केंद्र भरतपुर द्वारा गाय के गोबर से गणेश की प्रतिमाओं की डिमांड काफी हो रही है. इन प्रतिमाओं को भक्तों के ज्यादा पसंद किया गया है. इनकी डिमांड अधिक होने के कारण स्टॉक जल्द ही खत्म हो गया. शहरी आजीविका केंद्र भरतपुर के सचिव बलवीर सिंह ने बताया कि गाय के गोबर से 200 महिलाओं ने मिलकर 2670 गणेश जी की प्रतिमाएं बनाई थीं. इस बार भक्तों की अधिक मांग होने के कारण स्टॉक जल्द ही खत्म हो गया.
बलवीर सिंह ने बताया कि गाय के गोबर की प्रतिमाओं को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भेजा गया. यह प्रतिमाएं ईको फ्रेंडली है साथ ही इन मूर्तियों में अश्वगंधा एवं तुलसी के बीज डाले गये हैं. जहां कहीं भी इनका विसर्जन किया जाएगा वहां तुलसी व अश्वगंधा के पौधे उग आएंगे.
गाय के गोबर से बना दिए 101 प्रोडेक्ट
बलवीर सिंह ने बताया कि हमारे केंद्र में कुल 600 महिलाएं काम कर रही हैं. इनमें से 200 महिला गाय के गोबर के उत्पाद से जुड़ी हुई हैं. इन सभी महिलाओं ने मिलकर गाय के गोबर से 101 प्रोडेक्ट का निर्माण किया है. उनमें विशेष रूप से दीपक, गणेश लक्ष्मी, कृष्ण राधा की मूर्तियां,राजस्थान चित्र, मोमेंटो, दीपक, लैंप, दीवार घड़ी, धूप बत्ती, नाम प्लेट आदि ऐसे उत्पाद हैं, जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस कारोबार से प्रति महिला एक माह में 3 हजार से 10 हजार रुपए तक कमाती है. त्यौहार सीजन पर महिलाएं 10 हजार से 50 हजार तक कारोबार करती हैं. इस सीजन में गोबर की प्रतिमाओं से भी अच्छा कारोबार हुआ है. हालांकि अभी आंकलन नहीं किया गया है कि कितनी कमाई हुई है.
2018 में की गई थी उत्पाद बनाने की शुरुआत
बलवीर सिंह ने बताया कि अधिकतर देखा जाता है लोग गाय को तब तक अपने पास रखते हैं जब तक वह दूध देती है. उसके बाद आवारा के रूप में छोड़ दिया जाता है. इन्हीं आवारा गायों को देखते हुए मन में विचार आया क्यों ना इनके गोवर से उत्पाद बनाए जाए. इससे गाय का भी महत्त्व बढ़ेगा और महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा. इन उत्पादों की 2018 में शुरुआत की गई जो निरंतर जारी है. बलवीर सिंह ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में विजेता टीम के लिए गाय के गोबर से बने मूवमेंट दिए जाने की मांग की है. जिस कारण इन उत्पादों से जुड़ी महिलाओ को उत्साह बढ़ेगा साथ ही इससे खिलाड़ियों के नकारात्मक ऊर्जा का अंत होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचालन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Ganesh Chaturthi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:08 IST
[ad_2]
Source link