Take a fresh look at your lifestyle.

गोरखपुर: ग्रामीण इलाकों में बिना मीटर लगे भेज रहे बिजली बिल, लोग हो रहे परेशान

0 54,965

गोरखपुर: ग्रामीण इलाकों में बिना मीटर लगे भेज रहे बिजली बिल, लोग हो रहे परेशान

सार
मुख्य अभियंता एके सिंह ने कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं। शिकायत पर जांच कराई जा रही है। अनमीटर्ड वाले उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगवाने और बिजली बिल सही कराने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
गोरखपुर जिले के ग्रामीण इलाके में बिजली निगम अभी भी उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाने में लापरवाही कर रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिना मीटर लगे ही मीटर नंबर और रीडिंग खपत गणना के साथ बिल भेजा जा रहा।
मुख्य अभियंता ने पिछले दिनों मीटर से अनमीटर्ड कनेक्शन करने का निर्देश दिया था। लेकिन, इसका पालन नहीं हुआ। चौरीचौरा, बांसगांव, खजनी, पादरी बाजार समेत आस पास के इलाके में अनमीटर्ड मामले सामने आ रहे हैं। जबकि, उपभोक्ता लगातार परिसर में मीटर लगवाने का आवेदन देते रहते हैं।
ऐसे मामलों में बिजली निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही या मिलीभगत से बड़ा खेल हो रहा है। फर्म के जिम्मेदार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के परिसर तक जा नहीं रहे। मनमाने तरीके से बिजली बिल बना दे रहे।
मुख्य अभियंता एके सिंह ने कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं। शिकायत पर जांच कराई जा रही है। अनमीटर्ड वाले उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगवाने और बिजली बिल सही कराने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

News Source Link

Leave A Reply

Your email address will not be published.