Take a fresh look at your lifestyle.

ग्रामीणों ने 2 रुपये किलो में बेचा गोबर, खाते में आए 1 महीने के 2.17 करोड़ रुपये, जानें- योजना

0 141

[ad_1]

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को 5.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इसमें गोबर विक्रेताओं को दी गई 2 करोड़ 17 लाख रुपये दिए गए. करीब एक महीने में की गई गोबर बिक्री के एवज में यह राशि दी गई. समूहों को एक करोड़ 37 लाख रुपये और गौठान समितियों को 2 करोड़ 7 लाख रुपये की राशि शामिल है. गोधन न्याय योजना के तहत अब तक कुल 311 करोड़ 94 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गोधन न्याय योजना देश-दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है, जिसमें दो रुपये किलो की दर से गोबर तथा चार रुपये लीटर की दर से गौमूत्र की खरीद की जा रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 155.58 करोड़ रुपये की गोबर खरीदी जा चुकी है. गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को अबतक 156.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. बघेल ने कहा कि महिला समूहों द्वारा 17 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट, 5.19 लाख क्विंटल से अधिक सुपर कम्पोस्ट और 18,924 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट प्लस खाद का निर्माण किया जा चुका है. इस उत्पादित खाद को सोसायटियों के माध्यम से शासन के विभिन्न विभागों एवं किसानों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

उर्वरा शक्ति बेहतर होगी
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने से भूमि की उर्वरा शक्ति बेहतर होगी. खेती की लागत में कमी आएगी और बेहतर गुणवत्ता के विषरहित खाद्यान्न उपलब्ध होने से लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना की शुरुआत जिन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए की गई थी, वह सभी लक्ष्य बहुत कम समय में हासिल होने लगे हैं.

गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ का गौरव बन चुकी है. बघेल ने कहा कि किसानों ने माना है कि जैविक खाद के उपयोग से खेती की मिट्टी मुलायम हो रही है. इससे चालू खरीफ सत्र में खेत की जुताई और धान की रोपाई में आसानी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गौठानों में निर्मित जैविक खाद की गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ ही अब गौ-मूत्र से बेहतर गुणवत्ता का कीटनाशक तथा ग्रोथ प्रमोटर तैयार किए जाने का निर्देश दिया है.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.