[ad_1]
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रहीं थीं. घटना को अंजाम देने वाले चोरों को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी व चोरी के सामान को खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से 10 तोला सोना, ढाई किलो चांदी तीन बाइक और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
राजनांदगांव जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जब ग्रामीण खेती किसानी के काम में व्यस्त रहते थे. उस दौरान गांव में रहकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी के सामान को खरीदने वाले अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है. इन पांचों आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्थान से 10 तोला सोना, ढाई किलो चांदी तीन बाइक और मोबाइल फोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
साइकिल पर करते थे रेकी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा पहले साइकिल, पैदल या मोटरसाइकिल से रेकी की जाती थी. उसके बाद जब ग्रामीण अपने काम धाम में खेती करने चले जाते थे तो दोपहर में आरोपी घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. राजनांदगांव के एसपी प्रफुल ठाकुर ने बताया कि लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को आरोपी अंजाम दे रहे थे. पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं. इसके बाद पुलिस की अलग टीम बनाकर इनके पीछे लगाया गया. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने अलग-अलग 9 चाेरी की वारदातों का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस आरोपियों के दूसरे आरोपियों से संपर्क की भी जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 12:49 IST
[ad_2]
Source link