[ad_1]
मुकुल परिहार/जोधपुर. राजस्थान की जोधपुर यातायात पुलिस का मुख्य फोकस युवाओं को यातायात नियमों से अवगत कराने का है. ताकि वे इसके माध्यम से कुछ सीख लेकर नियमों की पालना कर सकें. उन्हें इसके माध्यम से बताया जा रहा है कि सड़क पर वाहन चलाते समय नियम तोड़ने पर हादसे कैसे हो सकते हैं. इतना ही नहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी भी दी जा रही है. इसका बकायदा प्रजेंटेशन दिया जा रहा है.
राज्य सरकार ने जोधपुर के यातायात पुलिस को एक वैन उपलब्ध कराई है. इस वैन में एक बड़ी टीवी स्क्रीन लगी है. इसके माध्यम से यातायात के नियम और इन्हें तोडने के कारण होने वाले हादसों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सकता है. जोधपुर में इस वैन के जरिये शुक्रवार को भी रोटरी चौराहे के समीप राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई. डीसीपी यातायात विनीत कुमार की देखरेख में यह वैन जोधपुर में जगह-जगह जाकर के आमजन को यातायात नियमों से अवगत करा रही है.
रोजाना जारी रहेगी प्रक्रिया
इस बारे में यातायात पुलिस का कहना है कि इस वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की प्रक्रिया रोजाना जारी रखी जाएगी. बार-बार लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराने के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे. इस वैन को रोजाना शहर के कुछ चुनिन्दा स्थानों पर ले जाकर लोगों को वीडियो के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. यातायात पुलिस का यह भी मानना है कि मुख्य रूप से युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी देना आवश्यक है. ताकि वे शुरू से ही इन नियमों के प्रति अवेयर रहे. अधिकांश सड़क हादसे नियमों को तोड़ने के कारण होते है. ऐसे में यदि युवा शुरू से ही यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर देंगे तो हादसों की संख्या में कमी आ जाएगी.
एक्सीडेंट के वीडियो भी हो रहे प्रदर्शित
इस मोबाइल वैन के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत कई एक्सीडेंट के फाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेजों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है. जिसका मकसद लोगो के लापरवाही से वाहन नही चलना से अवगत करवाने का है. शहर के स्कूल व कॉलेज के बाहर यातायात पुलिस की इस जागरूकता वैन के जरिये प्रथमिकता के साथ तैनात किया गया है जिससे कि युवाओं और बालिकाओं को अधिक संख्या में जागरूक किया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 17:27 IST
[ad_2]
Source link