[ad_1]
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार मानसून मेहरबान है. कई जिलों में आफत की बारिश जारी है. बिलासपुर में बीते 4 दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में पानी भर गया है. कई मोहल्ले टापू बन गए हैं तो कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं. कोई नाले में बह गया है तो किसी के गहरे गड्ढे में डूबने की सूचना है. इसके साथ ही बारिश की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है. आफत की बारिश के बीच प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है. दरअसल, बीते 4 दिन से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है.
जिससे बिलासपुर जिले में नदी नाले उफान पर हैं. स्थिति ये है कि नदी नालों का पानी अब निचली बस्तियों, मोहल्लों और वार्डों तक पहुंच गया है. मोहल्ले, कॉलोनियां टापू बन गए हैं. घर, स्कूल और दुकानें जलमग्न हो गए हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक एक जैसी स्थिति है. शहरी क्षेत्र में सिरगिट्टी, तिफरा, सकरी, घुरू, अमेरी, मन्नाडोल, डिपरापारा, कुंदरापारा, देवारपारा, यदुनंदन नगर, उसलापुर और सरकंडा में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी क्षेत्र में भी हालात बिगड़े हुए हैं. यहां बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. कई कच्चे मकान ढह गए हैं. लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है.
लगातार रेस्क्यू के लिए आ रही सूचनाएं
एसडीआरएफ को लगातार जिले भर से राहत और रेस्क्यू के लिए सूचनाएं मिल रही हैं. SDRF की टीम ने तमाम प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है. अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों को प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर सुरक्षित ठिकानों व राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा चुका है. यही नहीं बारिश और बाढ़ के बीच जिले में अलग-अलग क्षेत्रों से आधा दर्जन लोगों के पानी में डूबने और बहने की भी सूचना है. जिसमें दो लोगों का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश की जा रही है. इधर इस आफत की बारिश को देखते हुए प्रशासन ने राहत व बचाव दल को अलर्ट कर दिया है. प्रभावित क्षेत्रों ने राहत शिविर बनाए जा रहे हैं.
अलर्ट रहने की कराई जा रही मुनादी
जोन वार मुनादी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही टीमों को अरपा के जल स्तर पर निगरानी रखने कहा गया है. हालंकि इसके बाबजूद बाढ़ और बारिश के बीच लोगों को खुद ही जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लगातार बारिश होने के कारण राहत और बचाव में समय लग रहा है. सिरगिटटी सहित कई इलाकों में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मोटर वोट के सहारे बाढ़ में फंसे लोगों का लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. आज स़ुबह से लेकर दोपहर तक हुई बारिश की वजह से सिरगिटटी के वार्ड क्रमांक 10 और 12 में करीब चालीस मकानों में बारिश का पानी घुस गया. हालात ये हो गए कि सड़कों पर दस फीट पानी भर गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 23:24 IST
[ad_2]
Source link