[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले साल 2023 में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में RSS की तर्ज पर केंद्रीय बीजेपी ने प्रदेश संगठन में क्षेत्रिय संगठन महामंत्री के रूप में अजय जामवाल की नियुक्ति की है. जिनका केंद्र रायपुर रहेगा. अजय जामवाल अपने पहले ही दौरे पर मैराथन बैठक ले रहे हैं. मंगलवार से शरू हुई बैठकों का दौर गुरुवार तक जारी रहेगा. बुधवार को कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय प्रभारी, जिला संगठन, मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, आईटी सेल, सोशल मीडिया की अहम बैठकें हुई. सभी बैठकों में मिशन 2023 में फतेह करने की रणनीति पर चर्चा हुई.
अजय जामवाल ने सबसे परिचय प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए आगमी कार्यक्रम हर घर तिरंगा, बेरोजगारी आंदोलन के रूपरेखा पर चर्चा कर प्रदेश संगठन को और अधिक गतिशील बनाने और सरकार के खिलाफ आक्रमकता से आंदोलन करने के कड़े निर्देश दिए. साथ ही जामवाल ने लोगों से जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता से संवाद करने और सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें क्या बोले बृजमोहन अग्रवाल
बैठक के बाद वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंकने को लेकर चर्चा हुई है. वहीं यह भी कहा कि अजय जामवाल रायपुर में ही रहेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसी भी प्रकार की समस्याओं पर सीधे मुलाकात की बात कही है. जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा है. बीजेपी की मैराथन बैठकों में अजय जामवाल के रुख के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने हंसते हुए कहा कि जामवाल संगठन के शिल्पी हैं संगठन के लिए कई जरूरी टिप्स दिए हैं. साथ ही यह भी कहा कि अजय जामवाल के रायपुर केंद्र होने की वजह से हम सब को लाभ मिलेगा. साथ ही आगामी साल में सरकार को उखाड़ कर फेंकने में मदद मिलेगी. क्योंकि अजय जामवाल जहां भी रहते हैं उन्हें जहां की भी जिम्मेदारी दी जाती है संगठन को मजबूत कर कमल खिलाने का काम करते हैं.
खोई सत्ता वापस पाने में जुटी भाजपा
बीजेपी मिशन 2023 के तहत 2018 में खोई हुई सत्ता वापस पाने की पुरजोर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. केंद्रीय संगठन को इस बात का इल्म है कि प्रदेश संगठन में कई तरह की दरारें हैं. संभवत अजय जामवाल की नियुक्ति और उनके आते ही मैराथन बैठकों का दौर बताने के लिए काफी है कि केंद्रीय बीजेपी छत्तीसगढ़ को लेकर सीरियस दिखाई दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisagrh news, Chhattisgarh bjp, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 22:53 IST
[ad_2]
Source link