[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश भर में इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई जारी है. रायपुर के स्टील कारोबारी रामदास अग्रवाल के दफ्तर में इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के यहां भी आईटी की बड़ी कार्रवाई जारी है. शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के रायपुर, बिलासपुर स्तिथ घर और अन्य ठिकानों पर आईटी की टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कि प्रदेश में दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर आयकर विभाग की ये कार्रवाई चल रही है.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी के यहां दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इसको लेकर कोई पुष्टि आयकर विभाग की ओर से फिलहाल नहीं हुई है. करीब 3 साल पहले भी आयकर विभाग की टीम ने शराब कारोबारी अमलोक सिंह के यहां छापेमारी की थी. बुधवार की सुबह से ही आयकर विभाग के 100 से ज्यादा सदस्य सीआरपीएफ के जवानों के साथ छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर रहे हैं. भाटिया सहित स्टील कारोबारीयों के रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में आयकर की टीम ने छापा मारा है.
सीएम ने कहा अब ईडी आएगी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आयकर की कार्रवाई पर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि आईटी आई है, अब ईडी भी आएगी. सीएम ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि छापे पड़ेंगे. अभी आईटी आई है इसके पीछे अब जल्द ही ईडी भी आएगी. बता दें कि भूपेश बघेल पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र सरकार पर विपक्षी सरकार वाले राज्यों में सेंट्रल एजेंसीज का उपयोग कर उन्हें डराने का आरोप लगा रहे हैं. झारखंड के यूपीए विधायकों के रायपुर से रवाना होने के बाद सीएम बघेल ने कहा था कि अब जल्द ही प्रदेश में आईटी और ईडी के छापे पड़ेंगे.
(रायपुर से ममता लांजेवार और आदित्य राय का इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 11:38 IST
[ad_2]
Source link