छत्तीसगढ़ में 60 ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश, निशाने पर स्टील और पावर प्लांट कारोबारी, जानें डिटेल
[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी दबिश दी है. स्टील और पावर प्लांट कारोबारी समूहों के करीब 60 से अधिक ठिकानों पर बीते बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी, जहां कार्रवाई अब भी जारी है. आयकर विभाग की यह कार्रवाई इन समूहों के प्लांटों व दफ्तरों के साथ ही घर में भी हुई. इन कंपनियों के डायरेक्टरों के साथ ही समूह के सीए से भी पूछताछ की बात सामने आ रही है.
आयकर विभाग के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बीते बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम ने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए. वहीं किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया. मौके पर पूरे समय सुरक्षा जवान तैनात रहे.
रायगढ़, कोरबा में भी कार्रवाई
टीम में शामिल अफसर वहां दस्तावेजों आदि की तलाश कर रहे हैं. बताया जा रहा है इन कारोबारी समूहों के रायगढ़ और कोरबा स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है. विभाग के स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई आयकर विभाग की केंद्रीय टीम कर रही है. इसमें संभवत: कोलकाता रीजन के अधिकारी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक ग्रेविटी स्पंज एंड पावर घाकुन स्टील और मारुति फेरो के रायपुर, रायगढ़ व खरोरा स्थित प्लांटों व आफिस में यह छापामार कार्रवाई की गई. इसमें बड़ी मात्रा में कर चोरी की संभावना जताई जा रही है. विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.
आयकर विभाग की यह कार्रवाई बुधवार देर रात तक चलती रही और आने वाले दो से तीन दिन चलने की संभावना है. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने 30 जून को ही आयकर विभाग ने कोयला परिवहन व इससे संबंधित व्यवसाय समूहों के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई थी. बताया जा रहा है कि इन समूहों के पास से भी बेनामी संपत्ति का पता चला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, IT Raid, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 09:22 IST
[ad_2]
Source link