छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले गरमायी सियासत, बीते 6 माह में दर्जनभर केंद्रीय मंत्रियों ने किया दौरा
[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आने वाले साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले साल में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. जिससे सूबे की सियासत गरमा गई है. बीजेपी इसे जरूरी बता रही है तो कांग्रेस अवसरवादी राजनीति का नाम दे रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 6 माह में एक दर्जन के करीब केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो चुका है. जिससे सूबे की सियासत गरमा गई है. केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से सियासत में इस बात की चर्चा होने लगी है कि छत्तीसगढ़ में तो विधानसभा का चुनाव अगले साल है फिर इस साल बीजेपी इनता जोर क्यों लगा रही है. राजनीति के जानकार से लेकर राजनीति में रूचि रखने वाले तक इस पर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं. इन तमाम चर्चाओं के बीच एक नजर प्रमुख केंद्रीय मंत्रियों के नामों पर जो बीते 6 माह में छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे और हर दौरे पर मंत्रियों ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
इन केंद्रीय मंत्रियों का हो चुका छत्तीसगढ़ दौरा
. अमित शाह- केंद्रीय गृह एवं साहकारिता मंत्री,
. ज्योतिरादित्य सिंधिया- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री,
. स्मृति ईरानी- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री,
. निर्मला सीतारमण- केंद्रीय वित्तमंत्री,
. हरदीप पुरी- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री,
. किरेन रिजिजू- केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री,
. गिरीराज सिंह- केंद्रीय ग्रामीण विकास एंव पंचायत मंत्री,
. प्रहदाल पटेल- जल शक्ति एंव खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री,
. फग्गन सिंह कुलस्ते- इस्पात राज्यमंत्री,
. संजीव वाल्याण- मत्स्य, पशुपालन राज्यमंत्री,
. एसपी सिंह बघेल- कानून एवं न्याय राज्यमंत्री,
कांग्रेस ने बताया अवसरवादी राजनीति
इन मंत्रियों के लगातार दौरे से ना केवल प्रदेश बीजेपी रिचार्ज हो रही है. बल्कि मंत्रियों द्वारा राज्य सरकार के कामकाजों पर उंगली उठाने से एक पब्लिक परसेप्सन भी बन रहा है. यह बात अलग है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से अवसरवादी राजनीति करार दे रहे हैं. विकास उपाध्याय कहते हैं कि जब चुनाव होना है तो केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है. जब कोरोना काल में लोगों को इनकी जरूरत थी तो ये सब घरों में बैठे हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 15:57 IST
[ad_2]
Source link