Take a fresh look at your lifestyle.

जन्मदिन पर प्रकृति से घुल-मिल गए PM मोदी, चीता मित्रों से करते दिखे बात, देखें PHOTOS

0 162

[ad_1]

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रोजेक्ट चीता के तहत उन्होंने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों को छोड़ा. इन चीतों को विशेष मालवाहक विमान के जरिए नामीबिया से ग्वालियर एयरबेस लाया गया. इसके बाद चिनूक हेलीकॉप्टर से कूनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया. इन 8 चीतों में 5 नर और 3 मादा हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान चीतों की तस्वीरें कैमरे में कैद कीं और चीता मित्रों से भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरफोर्स के वीमान से पहले ग्वालियर एयरबेस फिर वहां से हेलीकॉप्टर से कूनो वन अभयारण्य पहुंचे.पिजड़े का लीवर दबाकर 3 चीतों को विशेष तौर पर बनाए गए क्वारंटीन जोन में छोड़ा गया. पीएम मोदी के साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी साथ में रहे.

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.