जब केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को 15 रुपये का भुट्टा लगा महंगा, बोले- हमारे गांव में तो फ्री मिलता है
[ad_1]
मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह सड़क पर भुट्टा खरीदते दिख रहे हैं. भुट्टा खरीदते-खरीदते उनके और दुकानदार के बीच दिलचस्प बातें शुरू हो जाती हैं. केंद्रीय मंत्री कुलस्ते को भुट्टे का भाव 15 रुपये इतना ज्यादा लगा कि वे चौंक गए. उन्होंने इस पर बाकायदा भुट्टा बेचने वाले से बहस भी की. कुलस्ते यहां तक कहते सुनाई दे रहे हैं कि यहां तो भुट्टा फ्री में ही मिल जाएगा. ये सुनकर विक्रेता भी सटीक जवाब देता है. ये वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इसके मजे लेकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला की तरफ जा रहे थे. उस वक्त उन्होंने भुट्टे वाला देखा तो काफिला रुकवा दिया. वे खुद उतरकर भुट्टा सेंकने वाले के पास पहुंच गए. यहां उन्होंने 3 भुट्टे सिंकवाए फिर भाव पूछा. लड़के ने कहा 45 रुपए यानी 15 का एक. ये भाव सुनकर मंत्री ने ऐसे एक्सप्रेशन दिए जैसे उनके होश उड़ गए हों. वे बोले- ‘इतना महंगा दे रहे हो, यहां तो फ्री में मिलता है.’ इस पर लड़के ने भी पलटकर जवाब दिया – ‘मैं आपकी गाड़ी देखकर इतना महंगा नहीं दे रहा हूं.’
मुस्कुराते रहे मंत्री
इसके बाद कुलस्ते ने भुट्टे को सेंककर कागज में पैक करने के लिए कहा. हालांकि, कुलस्ते इस दौरान मुस्कुराते रहे. यही नहीं, मंत्री दर्जन के भाव से बिकने वाले भुट्टे के लिए यह पूछते नजर आए कि 1 किलो कितने का मिलता है. तो युवक हंसता हुआ कहता नजर आता है कि किलो में नहीं भुट्टे दर्जन में बिकते हैं. बाद में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर यह वीडियो शेयर किया.
आज सिवनी से मंडला जाते हुए। स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए। जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएँ मिलेंगी। @MoRD_GoI @BJP4Mandla @BJP4MP pic.twitter.com/aNsLP2JOdU
— Faggan Singh Kulaste (@fskulaste) July 21, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके पास भी यह वीडियो पुहंच रहा है, वह उसे शेयर कर रहा है. लोग इस वीडियो के मजे ले-लेकर शेयर कर रहे हैं. कई लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mandla news, Mp news, Trending news
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 14:00 IST
[ad_2]
Source link