[ad_1]
जयपुर. आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे की बड़ी कार्रवाई शुरू की है. आयकर विभाग ने जयपुर के कोटावाला ज्वैलर्स समूह के तीन दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी है. छापे की ये कार्रवाई राजधानी जयपुर में 35 ठिकानों पर जबकि कोटा के दो ठिकानों पर की जा रही है. जयपुर में आयकर विभाग ने बरडिया कॉलोनी, एमआई रोड़, जौहरी बाजार सहित कई इलाकों में दबिश दी है. ज्वैलर्स एवं होटल कारोबारी समूह से जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कारोबारी समूह द्वारा बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है. लेकिन आयकर रिटर्न में हेराफेरी की जा रही है.
कोटावाला ज्वैलर्स समूह द्वारा देश विदेश में डायमंड, ज्वैलरी और महंगे रत्नों का कारोबार किया जा रहा है. जयपुर में रामनिवास बाग, वैशालीनगर एक्सटेंशन स्थित ग्रुप संचालकों के नए प्रोजेक्ट पर भी आयकर का छापा पड़ा. इसके अलावा शहर में कई जगह कार्रवाई चल रही है. सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी से कई हाई प्रोफाइल लोग भी आईटी के रडार पर आ सकते हैं. इसमें बिजनेस, बिल्डर, शिक्षा से जुड़े लोग शामिल हैं. आईटी सभी दस्तावेज खंगाल रही है. इसके साथ ही आयकर अधिकारी इन कारोबारियों और इनके सहयोगियों के बैंक खातों की डिटेल्स और लॉकर्स की छानबीन कर रहे हैं.
बुधवार सुबह से जारी है छापामार कार्रवाई
आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार रात को ही छापे की कार्रवाई के लिए जयपुर से रवाना हुए. आयकर अन्वेषण महानिदेशक और प्रधान निदेशक के निर्देश पर अधिकांश टीमों को पहले जयपुर से बाहर भेजा गया. देर रात सभी टीमों को अलग अलग जगहों पर भेजने के निर्देश दिए गए. सुबह जल्द सभी आयकर अधिकारियों ने ग्रुप संचालकों के प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में काली कमाई से जुटाई बड़ी रकम और कई बेनामी प्रोपर्टीज का खुलासा हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 17:55 IST
[ad_2]
Source link