[ad_1]
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला की लाश मिली थी. शव की पहचान कन्या बावरी के रूप में हुई थी. अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि महिला के जीजा प्रकाश ने ही उसकी हत्या की है. हत्या करने के बाद मध्य प्रदेश में जाकर प्रकाश ने भी आत्महत्या कर ली. इससे पहले सोशल मीडिया पर उसने एक स्टेटस लगाया, जिसमें लिखा “मार कर मर रहा हूं”. पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. दरअसल, कन्या बावरी कुछ माह पहले अपने पति को छोड़कर जीजा के साथ भाग गई थी. इसके बाद से वह अपने जीजा के साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थी. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच मतभेद पनपने लगे. खफा होकर जीजा ने अपनी साली को मौत को घाट उतार दिया और बाद में खुद खुदकुशी कर ली.
सीओ सिटी नरेंद्र दायमा ने बताया कि भीमगंज थाना इलाके स्थित केंद्र विद्यालय के सामने एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. इस पर एएसपी ज्येष्ठा मेत्रेयी सहित शहर के चारों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल मूवी और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया. परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि आठ माह पहले कन्या बावरी अपने पति को छोड़कर जीजा बंटी प्रकाश बावरी के साथ भाग गई थी. कई महीनों तक कन्या बावरी अपने जीजा बंटी उर्फ प्रकाश के साथ लिव-इन में रही और उसके बाद वापस छोड़कर आ गई.
कन्या के छोड़कर आने से प्रसाद खफा था. दोनों में पहले कई बार झगड़ा हुआ. इस दौरान कन्या बावरी दस दिन पहले कन्या मारुति कॉलोनी में रहने वाली बड़ी बहन के यहां आ गई और तेजाजी का मेला देखकर आने की कहकर घर से निकली. जीजा प्रकाश भी वहां आया था. उसने कन्या बावरी के बारे में पूछा और उसका पीछा किया. फिर कन्या बावरी की संदिग्ध अवस्था में लाश पाई गई. जब पुलिस ने बंटी उर्फ प्रकाश की तलाश की तो सामने आया कि उसने भी मध्यप्रदेश में जाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पूर्व उसने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया कि ‘मार कर मर रहा हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 16:16 IST
[ad_2]
Source link