[ad_1]
इंदौर. इंदौर के नव निर्वाचित पार्षद राजू भदौरिया आज रिहा कर दिए गए. समर्थकों ने उनका ऐसा भव्य जुलूस निकाला मानो ये विजय रैली हो. नगर निगम चुनाव के दिन बीजेपी प्रत्याशी चंदू राव शिंदे से विवाद के बाद राजू भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. वो तब से जेल में थे. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज उनकी रिहाई हुई.
बीते दिनों इंदौर नगर निगम चुनाव के दौरान पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया और भाजपा के चंदू राव शिंदे में विवाद हो गया था. मतदान वाले दिन दिनभर दोनों के बीच नोंक झोंक होती रही. शाम के वक़्त चंदू शिंदे का विवाद हो गया. उन पर कुछ महिलाओं पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने का आरोप था. उनके वाहन को घेर लिया गया था. कुछ महिलाएं उन्हें चप्पल दिखाती नजर आयी थीं. चंदू शिंदे सहित कई भाजपा नेता हीरा नगर थाने पहुंचे थे और आरोप लगाया कि राजू भदौरिया ने उन पर हमला किया जान से मारने की कोशिश की. उसी दौरान भारी भीड़ थाने पर इकट्ठी हो गयी. उसे तितर बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था. चंदू शिंदे की शिकायत पर कांग्रेस नेता राजू भदौरिया और उनके बेटे के खिलाफ ह्त्या की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था.
शपथ लेना बाकी
ह्त्या का केस दर्ज होते ही राजू भदौरिया फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस ने छापामारी कर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद से ही वह जेल में था. उसके बाद हुई मतगणना में राजू भदौरिया विजयी घोषित हो गए. लेकिन जेल में रहने के कारण वह शपथ ग्रहण नहीं कर सके. भदौरिया के परिवार ने हाई कोर्ट में अपील की और कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें- शातिर ठग पायल जेल में सेनेटरी नैपकिन में छुपाकर कर रही थी मोबाइल फोन का इस्तेमाल!
समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
हाई कोर्ट ने सोमवार को ही जमानत के आदेश दे दिए थे. आदेश आने में देरी होने के कारण यह आदेश मंगलवार शाम को जेल पहुंचा और बुधवार सुबह रिहाई का वक़्त मिला. रिहाई से पहले ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर एकत्रित हो गए और जोरदार स्वागत किया.
राजू भदौरिया ने कहा-मुझ पर झूठा केस
राजू भदौरिया ने कहा मुझ पर झूठा केस दर्ज करवाया गया था. राजनैतिक प्रकरण था. लेकिन मुझे लोगों का सहयोग मिला. मैं जीत गया हूं. अब अगली तैयारी विधानसभा दो की है. उनके साथी चिंटू चौकसे विधायक का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे मैं भी उसी के तहत काम करूँगा. मेरे ऊपर प्यादे ने केस दर्ज करवाया उसका आका कोई और है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore News Update, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 13:28 IST
[ad_2]
Source link