Take a fresh look at your lifestyle.

जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पर्यटन विकास केंद्र की रखी आधारशिला; पर्यटकों को मिलेगी सुविधाएं

0 149

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमित शाह बीएसएफ (BSF) के विशेष विमान से शनिवार जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे.
गृह मंत्री ने विजय स्तंभ पर 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों को फूल भेंट कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
अमित शाह ने यहां 17.67 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

रिपोर्ट- श्रीकांत व्यास 

जैसलमेर. गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ (BSF) के विशेष विमान से शनिवार जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान अमित शाह ने विजय स्तंभ पर 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों को फूल भेंट कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. यहां उन्होंने 17.67 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसके बाद वे एयरफोर्स के विशेष विमान से जोधपुर के लिए रवाना हुए.

अपने जैसलमेर दौरे को लेकर अमित शाह ने ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- जैसलमेर के ऐतिहासिक श्री मातेश्वरी तनोट राय मंदिर का अद्भुत इतिहास है। ऐसी मान्यता है कि तनोट माँ जवानों को दुश्मनों से लड़ने की शक्ति देती हैं और युद्ध में देश की रक्षा करती हैं। तनोट माता के दर्शन कर देश व देशवासियों के सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना की।

अमित शाह दूसरी बार पहुंचे तनोट मंदिर 

बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री दूसरी बार तनोट मंदिर आए हैं. उनके पहुंचने पर BSF ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इससे पहले वह दिसंबर 2021 को यहां आए थे तथा रात्रि विश्राम सरहद पर ही किया था. अमित शाह अपने दौरे के दौरान तनोट मंदिर परिसर में पर्यटन विकास केंद्र की आधारशिला रखी. इसके बाद वहीं से वह करीब सुबह 10:35 पर हेलिकॉप्टर से जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और यहीं से 11:10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के डीजी पंकज सिंह व अन्य नेता-अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहें. बता दें, अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हैं.

पर्यटकों के लिए लगाई जाएगी प्रदर्शनी और फोटो गैलरी

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान यहां टूरिस्ट के लिए फोटो गैलरी, डॉक्युमेंट्री आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा है. वहीं जैसलमेर में भारत-पाक सरहद पर बने तनोट माता मंदिर के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा 17.67 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. यहां आने वाले टूरिस्ट को BSF की ओर से डॉक्युमेंट्री के साथ हथियार प्रदर्शनी और फोटो गैलरी आदि लगाई जाएगी.

Tags: Amit shah, Jaisalmer news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.