जोधपुर: गणेश विसर्जन करने से पहले पुलिस कमिश्नर ने जारी किये जरूरी निर्देश, जानें क्या हैं गाइडलाइन?
[ad_1]
मुकुल परिहार/जोधपुर. देशभर में कोरोनाकाल के 2 साल बाद गणेश विसर्जन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार जोधपुर के विभिन्न जलाशयों में गणेश विसर्जन करने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. जोधपुर में बीते कुछ माह पूर्व हुए जालोरीगेट में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. इस बार जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने निर्देश जारी कर गणेश विसर्जन पर सार्वजनिक जलाशयों में विसर्जन करने वाली प्रतिमाओं और जुलूस को निकालने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देशों की अवहेलना करना आमजन को सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है.
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने पुलिस लाइन स्थिर सरदार वल्लभभाई पटेल सभागर में गणेश विसर्जन को लेकर एक अति आवश्यक बैठक ली. जिसमें उन्होंने पुलिस के तमाम संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि शहर के प्राचीन जलस्त्रोत गुलाब सागर में भी 1 मीटर से बड़ी गणेश प्रतिमा गुलाब सागर में विसर्जित नहीं होगी.
जोधपुर की परम्परा के अनुसार हो प्रतिमा विसर्जन
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अनन्त चतुर्दशी पर्व के साथ शांतिपूर्ण, आस्था व उत्साह के साथ जोधपुर की परम्परा के अनुसार गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन हो इसके लिए सभी के सहयोग व समन्वय की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जालोरी गेट से गुलाब सागर तक शोभायात्रा निर्धारित समय पर रवाना होकर पहुंच इसका सभी पूरा ध्यान रखें.
मूर्ति 1 मीटर से बड़ी ना हो गणेश प्रतिमा
पुलिस आयुक्त ने कहा कि गणेशजी की 9 सितम्बर को जालोरी गेट से गुलाब सागर विसर्जन के लिए आने वाली प्रतिमाएं 1 मीटर से अधिक बड़ी ना हो. उन्होंनें इससे जुड़े आर्यवीर दल व अन्य संगठन से कहा कि उनके द्वारा भी इसके लिए अपील की जावे की 1 मीटर से अधिक बड़ी प्रतिमा शोभायात्रा में शामिल होकर गुलाब सागर नहीं आये. पुलिस आयुक्त ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 1 मीटर से लम्बी प्रतिमा गुलाब सागर में विसर्जित नहीं हो सकेगी.
1 मीटर से बड़ी प्रतिमा वाले को पाबंद करने के दिये निर्देश
पुलिस आयुक्त ने सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने थाना क्षेत्र में यह देखें की कोई 1 मीटर से बड़ी प्रतिमा नहीं लाये व ऐसा होना पाया जावे तो उसे पाबंद करें. 1 मीटर से बड़ी प्रतिमा उनके क्षेत्र में देखे तो उन्हें भी शोभा यात्रा में प्रतिमा नहीं लाने के लिए पाबंद करावें. उन्होंने लाइसेंस धारकों को भी कहा कि 1 मीटर से बड़ी मूर्ति शोभायात्रा में गुलाब सागर विसर्जन के लिए नहीं लाये.
किसी प्रकार की गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने या गड़बड़ी की कोशिश करने वालों के विरूद्व सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी प्रकार का सौहार्द्व बिगड़ने नहीं दिया जायेगा.
नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी व डिस्काम को भी जिम्मेदारी से काम करने को निर्देश दिए गए. पुलिस आयुक्त ने नगर निगम को जालोरी गेट से गुलाब सागर तक सीवरेज की समस्या, मेनहॅाल के ढक्कन खुले नहीं हो, सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं को प्रवेश प्रतिबंधित करने व उस दिन पशुओं के लिए उस रूट पर कहीं हरा चारा नही डालने देने के पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने मार्ग की सड़कों को सही कराने, पानी के लीकेज रोकने के भी निर्देश दिए. उन्होंने मार्ग में कही भी ढीले तार व केबल तार लटकते हुए नहीं होने के भी निर्देश दिए. उन्होंने मेडिकल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस व्यवस्था भी निर्धारित स्थल पर पुख्ता रखने के निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर ने थानाधिकारीयों से कही यह बड़ी बात
पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनन्त चतुर्दशी का पर्व व गणेशजी प्रतिमा विसर्जन के कार्य को पुलिस पूरी सजगता के साथ सम्पन्न कराये. कहीं कोई गड़बड़ी ना हो व होने पर तत्काल कदम उठाये. पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि जो भी सुझाव आये उन पर अमल करेंगें. उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा 1 मीटर से बड़ी ना हो इसकी पूरी पालना सभी करें. पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने कहा कि आयोजन के दौरान डीजे के उपयोग पर नियमानुसार प्रतिबंध रहेगा व ऐसा होने पर डी जे जब्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा तय रूट से ही निकले इस पर सभी को ध्यान रखना है। किसी प्रकार की अफवाह व सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को बताये.
यह रहेगा शोभायात्रा व गणेश प्रतिमा विसर्जन का रूट
9 सितम्बर को गणेश प्रतिमा का गुलाब सागर में विसर्जन होगा मुख्य शोभायात्रा जालोरी गेट से 12 बजे शुरू होगी व आडा बाजार होकर गुलाब सागर जायेगी जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन रात्रि 8-9 बजे तक चलता रहेगा. पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुलाब सागर पर प्रतिमा विसर्जन के समय गोता खोरों की व्यवस्था रहेगी ताकि दुर्घटना में तुरंत बचाव हो सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 11:40 IST
[ad_2]
Source link