Take a fresh look at your lifestyle.

झारखंड के 30 विधायकों की घर वापसी, रायपुर से विशेष विमान में बैठकर रांची के लिए रवाना

0 159

[ad_1]

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास एक रिजॉर्ट में ठहरे झारखंड से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के 30 विधायक रविवार दोपहर एक विशेष विमान से रांची के लिए रवाना हुए. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड से संप्रग के 30 विधायक 30 अगस्त से रायपुर के पास एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे, जो सोमवार को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए रांची के लिए रवाना हुए.

सरकार गिराने के लिए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों को नवा रायपुर के एक आलीशान रिजॉर्ट ले जाया गया था. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि 30 विधायकों और झामुमो तथा कांग्रेस के कुछ अन्य नेता एक विशेष विमान के जरिये रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से अपराह्न 3:45 बजे के बाद रवाना हुए.

एक साथ बस में बैठकर पहुंचे एयरपोर्ट
विधायकों और अन्य नेताओं को पुलिस वाहनों के काफिले के साथ एक बस में हवाई अड्डे पर ले जाया गया. हेमंत सोरेन सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत हासिल करेंगे. सत्तारूढ़ संप्रग गठबंधन के कुल 32 विधायकों को 30 अगस्त को रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट ले जाया गया था. इनमें से चार बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के लिए रांची लौटे थे. झारखंड विधानसभा में झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक है, वहीं, मुख्य विपक्षी दल भाजपा के 26 विधायक हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.