Take a fresh look at your lifestyle.

झुंझुनूं के छात्रों ने बना डाली बिना कंडक्टर वाली स्मार्ट बस, टिकट होगा तब ही खुलेगी फोल्ड सीट

0 122

[ad_1]

झुंझुनूं. राजस्थान के अजमेर के इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल मॉडयूल बनाने का असाइनमेंट मिला था. छह स्टूडेंट्स की टीम ने तीन महीने मेहनत कर बस का ऐसा मॉडल बनाया, जिससे सरकार को बेटिकट यात्रा करने वालों से राजस्व का नुकसान नहीं होगा. इस स्मार्ट बस में सभी सुविधाएं होंगी व समय पर संचालन होगा तो लोग अपना निजी वाहन छोड़कर बस में सफर करेंगे. इससे सड़कों पर ट्रेफिक कम हो जाएगा. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने इस बस मॉडल को नाम दिया है ई कंडक्टर बस. इसे जयपुर में हुए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 में प्रदर्शित किया गया, जहां मॉडल को पहला स्थान मिला. टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला है. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 प्रतियोगिता एआईसीटीई और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की इनोवशन सेल ने हाल ही में जयपुर में करवाई थी.

झुंझुनूं जिले के खेतड़ीनगर निवासी व अजमेर इंजीयनिरंग कॉलेज के स्टूडेंट सैयद फैजान व उनकी टीम ने हाल ही में जयपुर में हुए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 में अपना यह मॉडल प्रदर्शित किया. इसे नाम दिया था ई-कंडक्टर बस. यानी बस में टिकट सिस्टम को डिजिटलाइज्ड किया गया है. इसे हार्डवेयर की मदद से कंट्रोल किया जा सकेगा. सैयद फैजान कहते हैं कि महानगरों में सुबह-शाम के समय बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए उन्होंने इस मॉडल पर काम किया. क्योंकि बसों में भीड़भाड़ रहने, समय पर नहीं आने और जेब तराशी जैसी घटनाओं के चलते अधिकांश नौकरीपेशा लोग खुद का वाहन इस्तेमाल करते हैं. इससे सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ा हुआ है. इसे कम करने के लिए हमने ऐसी बस का मॉडल तैयार किया, जो स्मार्ट हो, समय पर पहुंचे और भीड़ नहीं हो.

एलसीडी स्क्रीन से टिकट लेने पर ही खुलेगी सीट

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 08:04 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.