Take a fresh look at your lifestyle.

टीएस सिंहदेव ने पहले बताई छत्तीसगढ़ सरकार की ‘औकात’, फिर जताया खेद, बीजेपी ने साधा निशाना

0 174

[ad_1]

रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के राज्य की आर्थिक स्थिति बताते हुए इस्तेमाल किए गए शब्द ने राज्य के भूपेश बघेल सरकार की फजीहत होती नजर आ रही है. टीएस के बयान के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीडियो को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि टीएस सिंहदेव ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले में खेद जताया है.

टीएस सिंहदेव के वायरल वीडियो पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री पर ‘‘वित्तीय कुप्रबंधन’’ का आरोप लगाते हुये उन्हें ‘‘मिस्टर बंटाधार’’ करार दिया है. गौरतलब है कि सिंहदेव को एक वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राज्य सरकार की प्रदर्शनरत कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने की भी ‘‘औकात’’ नहीं है. इस संबंध में आलोचनाओं का सामना करने पर सिंहदेव ने शब्द के चयन में ‘‘गलती’’ के लिए खेद जताया और कहा कि भाजपा को केंद्र सरकार को लोगों के हित में राज्य के लिए बकाया निधि जारी करने के लिए कहकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए.


हड़ताल पर हैं कर्मचारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों का एक समूह बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया. मंत्री सिंहदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो पर कई कमेंट भी आए हैं. बता दें कि राज्य सरकार के चार लाख से अधिक कर्मचारी और अधिकारी महंगाई भत्ते में बढोत्तरी की मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे पहले भी कर्मचारी हड़ताल पर जा चुके हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news



[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.