[ad_1]
संदीप हुड्डा/सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक स्कूल में टीचर ने स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई कर दी. कक्षा 12वीं के इस स्टूडेंट की पीठ पर जगह-जगह गंभीर चोट के निशान हैं. स्टूडेंट के परिजनों ने टीचर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्कूल स्टाफ और बच्चों से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच रींगस डीएसपी कन्हैयालाल को सौंपी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के साथ स्कूल में प्रार्थना के दौरान लाइन में सही नहीं खड़े होने की बात पर टीचर ने मारपीट की. मारपीट के दौरान स्टूडेंट और टीचर की आपस में बहस हो गई और स्टूडेंट ने भी टीचर को वापस थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर स्टूडेंट को कमरे में लेकर गया और वहां पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. स्कूल प्रबंधन पर भी मामले में गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस जांच कर रही है.
कपड़े उतरवाकर पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक मामले में स्कूल के प्राचार्य पर भी गंभीर आरोप हैं. बताया जा रहा है कि प्रचार्य ने टीचर विवाद के बाद बच्चे के कपड़े उतरवाए और फिर उसकी पिटाई की गई. स्कूल के चौक में सभी बच्चों के सामने छात्र को लोहे की पाइप से पीटा गया, जिससे उसके पीठ औ पेट पर गंभीर चोट लगी है. डीएसपी कन्हैयालाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस का कहना है कि स्कूल स्टाफ और टीचर से पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि बच्चे से मारपीट के मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर सकती है. घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 10:55 IST
[ad_2]
Source link