[ad_1]
जयपुर. जयपुर की तृप्ति जैन ने राजस्थान और मध्य प्रदेश दो राज्यों की ज्यूडिशयल सर्विस में सिविल जज की परीक्षा में सलेक्ट होकर बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने RJS में 4 और MPCJ में 35वां रैंक हासिल किया है. जब RJS का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ, उस दौरान 30 अगस्त को तृप्ति मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में MPCJ का बॉन्ड भरने गई हुई थीं. ऑफिस बिल्डिंग के बाहर पहुंच चुकी थीं. 3 साल तक जज की नौकरी नहीं छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये का बॉन्ड भरना था, लेकिन जैसे ही जानकारी मिली की RJS राजस्थान में ही सिविल जज की पोस्ट पर सलेक्शन हो गया है तो बॉन्ड नहीं भरा और पिता के साथ जयपुर लौट आईं.
तृप्ति ने RJS-2021 परीक्षा के रिजल्ट में 200 नम्बर स्कोर कर चौथी रैंक हासिल की है. जनरल कैटेगरी में तृप्ति का नाम लिस्ट में टॉप 2 पर है. तृप्ति का सलेक्शन इससे पहले MP सिविल जज-2019 की परीक्षा में भी हो चुका है. सितम्बर 2021 में MPCJ मेन्स की परीक्षा हुई थी. मार्च 2022 में इंटरव्यू लिए गए. हाल ही में उसका रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है जिसमें तृप्ति जैन की 35वीं रैंक बनी है. RJS परीक्षा में 120 सलेक्टेड कैंडिडेट्स में से 71 गर्ल्स हैं. इनमें से टॉप 10 में से 8 गर्ल्स हैं. इनमें रैंक-4 पर तृप्ति हैं.
भाई, पिता और दादा सभी रहे एडवोकेट्स
तृप्ति जैन के पिता शरत सेठी, छोटा भाई अपूर्व और दादाजी शिखर चन्द सेठी भी एडवोकेट हैं. उनके पिता शरत सेठी मूल रूप से सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं, करीब 25 साल से फैमिली जयपुर शिफ्ट हुई. तृप्ति की मां ममता सेठी हाउस वाइफ हैं. उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. तृप्ति स्कूलिंग हिंदी मीडियम से की. फिर कॉलेज में इंग्लिश मीडियम से BA-LLB और LLM किया. 2019 में RJS सिविल जज परीक्षा में पहली बार अटैम्प्ट किया. 2021 में मध्य प्रदेश सिविल जज की PRE परीक्षा दी.
ऐसे मिली सफलता
तृप्ति का कहना है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. बस सेल्फ स्टडी किया. RJS परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए उनका कहना है कि प्रीलिम्स से पहले कोर्स को पूरा कर लेना चाहिए. मेन्स एग्जाम की तैयारी पर फोकस करें. नोट्स बनाना बहुत जरूरी है. टाइम मैनेजमेंट भी सीखना जरूरी है. तृप्ति का कहना है कि कोविड के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की थी. उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान काफी स्ट्रेस रहता था. इस दौरान फैमिली और दोस्तों ने काफी सपोर्ट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:44 IST
[ad_2]
Source link