Take a fresh look at your lifestyle.

थाने से एएसआई की पत्नी के जेवर-कैश हो गए चोरी, करीब डेढ़ महीने तक भटके, तब दर्ज हुई FIR

0 138

[ad_1]

कोटा. राजस्थान के कोटा में थाने में ही पुलिस के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. वह भी उस अलमारी से जो 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहती है. हुआ यूं कि गुमानपुरा पुलिस थाने की अलमारी से 9.85 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 1.50 लाख रुपए नगद राशि चोरी हो गई. यह धनराशि और जेवर एएसआई रामकरन नागर ने रखे थे. चोरी होने के बाद भी पहले उनकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई और वो रिटायर भी हो गए. अब जाकर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

पूर्व उप-निरीक्षक रामकरन नागर द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, उन्होंने इस साल अप्रैल में अपनी मृत पत्नी के आभूषण और नकदी को गुमानपुरा थाने की एक अलमारी में रखा था, क्योंकि वह उन्हें लॉकर में रखने के लिए बैंक नहीं जा सके थे. नागर को इसलिए भी इसमें कोई खतरा नहीं लगा, क्योंकि यह अलमारी चौबीसों घंटे पुलिसकर्मियों की निगरानी वाले एक कमरे में रखी हुई थी. उन्होंने इस पर डबल लॉक भी लगाया.

रिटायर हो गए, लेकिन एएसआई की रिपोर्ट दर्ज नहीं की
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, नागर ने 16 जुलाई को अलमारी खोली, तो आभूषण और नकदी गायब थी. इसकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए नागर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई और वो 31 जुलाई को रिटायर भी हो गए. पूर्व उप-निरीक्षक ने आरोप लगाया कि उन्हें मामला दर्ज कराने के लिए करीब डेढ़ महीने तक दर-दर भटकना पड़ा, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी शिकायत को ‘‘नजरअंदाज’’ कर दिया.

ये भी पढ़ें: पत्नी ने नहीं बनाई पसंद की सब्जी, गुस्से में बुजुर्ग पति ने दी खौफनाक सजा, बाथरूम में मिला था शव

आईजी ने थाने से चोरी को गंभीर मामला बताया
क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन के निर्देश पर नागर की रिपोर्ट दर्ज हुई है. हालांकि जैन ने शिकायत दर्ज करने में देरी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई देरी नहीं हुई. जैन ने कहा, ‘‘मामला दो दिन पहले ही हमारे संज्ञान में आया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.’’ शिकायतकर्ता ने कमरे की निगरानी करने वाले पुलिसकर्मियों की भूमिका पर संदेह जताया है. उन्होंने दस संदिग्ध कांस्टेबल के नाम भी लिखे हैं. आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने थाने से चोरी होने के गंभीर मामला बताया है.

Tags: Crime in Rajasthan, Kota news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.