[ad_1]
जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चार लोगों ने बर्तन चोरी करने के शक में एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में रोहित राम नागवंशी (26) की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधन राम (26), जेठू राम (19), सिमु साय (28) और रातु राम (28) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को जानकारी मिली कि बीते सोमवार को बटईकेला (लालगोड़ा) गांव निवासी बुधन साय अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था, लेकिन जब वह लौटा, तो पाया कि किसी ने उसके घर से कांसे की थाली और लोटा चुरा लिया है.
पुलिस ने बताया कि बुधन साय को पड़ोस में रहने वाले रोहित राम पर शक हुआ. अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की. जब रोहित बेहोश हो गया तो आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बाद में रोहित की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी जब रोहित की मां को मिली, तब उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहित राम नागवंशी उम्र 26 साल पर चोरी करने का संदेह कर बुधन साय ने बीते सोमवार को अपने 3 अन्य साथियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद चारो मिलकर 2 मोटर साइकिल से रोहित को की खोजने लगे. उन्हें बटईकेला (गंझूटोली) में रोहित राम मिल गया . चारों ने उसपर वार शुरू कर दिया. पहले मुक्के मारे और रोहित को बाइक पर बैठाकर अपने मोहल्ले में ले गए. वहां बर्तन चोरी का आरोप लगाकर डंडे और पैर से मारा, रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी सड़क पर ही उसे छोड़कर फरार हो गए, वहीं उसकी मौत हो गई. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Jashpur news
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 09:00 IST
[ad_2]
Source link