Take a fresh look at your lifestyle.

देवास में बाढ़ : नर्मदा खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर, निचले इलाके खाली कराए

0 166

[ad_1]

देवास. देवास जिला भी बाढ़ के खतरे से जूझ रहा है. यहां नर्मदा खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर बह रही है. निचले इलाकों में मुनादी करा दी गयी है. प्रशासन पल पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. जनता से अपील की जा रही है कि सतर्क रहें लेकिन पैनिक न फैलाएं. नर्मदा किनारे बसे निचले इलाके खाली करा लिए गए हैं.

देवास जिले में नर्मदा अपने उफान पर है. नेमावर में एक बार फिर खतरे की घंटी बज रही है. यहां नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर जा पहुंची है. पानी की आवक इतनी तेज है कि पिछले 24 घंटे में यहां 15 फीट से ज्यादा पानी बढ़ चुका है. बाढ़ को देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल स्थिति स्थिर है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने वीडियो जारी किया है. उसमें उन्होंने कहा है कि हालत सामान्य हैं लेकिन प्रशासन अलर्ट रहे.

हालात नियंत्रण में
नेमावर, देवास जिले के अंतिम छोर पर बसा है. मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश का असर यहां भी दिख रहा है. नर्मदा में आए उफान के कारण यहां के घाट भी भरने लगे हैं. नर्मदा पर स्थित तवा, बरगी और अन्य डेम के गेट खोले जाने से नर्मदा अब यहां उफान पर है. हालात को देखते हुए निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर लोगों को वहां से जाने के लिए कह दिया गया है.

ये भी पढ़ें- एमपी में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार : रेल यातायात प्रभावित, कई कैंसिल, कुछ का मार्ग बदला

खतरे की घंटी पार
नेमावर में नर्मदा का जल स्तर बढ़कर खतरे की घण्टी पार कर गया है. सोमवार रात भी यहां तेज बारिश हुई. हालांकि बारिश रुक रुक हो रही है. इसके बावजूद नर्मदा का बहाव तेज है. नर्मदा का जल खतरे के निशान 885 फीट को पार कर ऊपर बह रहा है. मंगलवार सुबह यह खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर 891 पर पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में नर्मदा का जलस्तर 15 फीट से ज्यादा बढ़ गया है. एसडीओपी ज्योति उमठ, खातेगांव तहसीलदार आरके गुहा, नेमावर टीआई राजाराम वास्कले, सीएमओ बलिराम मंडलोई सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

निचले इलाके खाली कराए
प्रशासन का दावा है कि जलस्तर बढ़ने के कारण सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सिद्धनाथ मंदिर क्षेत्र की दुकानों को खाली करवाया गया है. अधिकारी जलभराव वाले गांवों में निगरानी रखे हुए हैं. नर्मदा किनारे के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. कुछ इलाके खाली करा लिए गए हैं. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नर्मदा अपने खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर बह रही है. लगातार जल स्तर बढ़ने से यह स्थिति बनी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है.

Tags: Dewas News, Flood alert, Madhya pradesh latest news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.