[ad_1]
हाइलाइट्स
आरोपी गौतम साहू की 2014 में हुई थी शादी, दो बच्चे भी हैं
गौतम साहू और मृतक सनत यादव जिगरी दोस्त थे
जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भिलौनी में 21 अगस्त को सनत यादव नामक युवक के कत्ल कि गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. युवक का पड़ोसी गौतम साहू ही हत्यारा निकला. पत्नी से अवैध संबंध बनाते देखकर डंडे से पीट पीटकर उसने सनत की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, 21 अगस्त की सुबह ग्राम भिलौनी में सड़क किनारे ग्रामीणों ने गांव के ही रहने वाले सनत यादव नामक युवक का खून से लथपथ शव सड़क किनारे देखा था. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पामगढ़ थाना को दी. आनन-फानन में पामगढ़ पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. विवेचना के दौरान प्रथम दृष्ट्या ही पुलिस को हत्या कि आशंका थी. दो दिन के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए गौतम साहू को गिरफ्तार कर लिया.
जांजगीर उपपुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो ने बताया कि सनत यादव रात में गौतम साहू के घर गया था. गौतम साहू ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसने गुस्से में आकर डंडे से सिर पर वार किए, जिससे सनत की मौत हो गई. शुरुआत में केस में संदिग्ध मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पंचनामा और विवेचना के दौरान यह बात खुलकर सामने आई कि गौतम साहू की पत्नी से सनत यादव के अवैध संबंध थे.
दोनों थे जिगरी दोस्त
आरोपी गौतम साहू का वर्ष 2014 में कोरबा जिले की रहने वाली युवती से विवाह हुआ था. दो बच्चे भी हैं. गौतम साहू और मृतक सनत यादव जिगरी दोस्त थे और दोनों का एकदूसरे के घर आना जाना था. इसी दौरान गौतम साहू की पत्नी और सनत यादव दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और पिछले 2 सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों एक दूसरे के जिगरी दोस्त होने की वजह से एक दूसरे के घर में आना-जाना था, इस वजह से कभी गौतम को सनत के चाल-चलन पर शक नहीं हुआ. घटना वाले दिन गौतम अपने निजी काम से गांव से बाहर जा रहा था, लेकिन बारिश अधिक होने की वजह से उसने अपना इरादा बदल दिया.
रात 11 बजे वापस अपने घर पहुंचा तो अपनी पत्नी और जिगरी दोस्त सनत को संदिग्ध हालत में देख लिया. अचानक घर में सनत को देखकर सनत घर से बाहर भागने लगा लेकिन घर में रखे लकड़ी के डंडे को पकड़कर गौतम ने उसका पीछा किया. घर से कुछ दूरी पर गौतम ने गुस्से में उसके सिर पर हमला कर दिया. वह बेहोश होकर गिर गया. सनत के जमीन पर गिरते ही गौतम ने गुस्से से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Chhattisgarh news live
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 20:36 IST
[ad_2]
Source link