Take a fresh look at your lifestyle.

नदी के पुल पर गाय को घेरा, बेरहमी से डंडे से पीटा, पैरों को बांधकर पानी में फेंका; 5 गिरफ्तार

0 141

[ad_1]

जांजगीर. जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa District) के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी के सोन नदी पुल पर मानवता को शर्मसार कर देने वाला घटना देखने को मिली. कुछ ग्रामीण सोन नदी पुल (Son River Bridge) के आसपास मौजूद गाय के पैरों को रस्सी से और मुंह को बोरे में बांधकर उसे नदी में फेंक रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media)  पर वायरल हुआ तो आक्रोशित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

जांजगीर पुलिस से संज्ञान में जब पशु क्रूरता का मामला सामने आया तो पुलिस हरकत में आई, लेकिन थाने में शिकायत दर्ज होने की भनक लगते ही गौ माता पर क्रूरता करने वाले आरोपी फरार हो गए.

गौ माता पर क्रूरता के पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जांजगीरचांपा जिले में गाय के साथ क्रूरता कर उसे नदी में फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि डहरे, जाटवर, खुंटे, टण्डन और राहुल पर आरोप है कि उन्होंने 10 अगस्त को जिले के लालमाटी गांव से होकर बहने वाली सोन नदी के पुल पर एक गाय को घेर लिया और बेरहमी से उसे डंडे से पीटा और उसके पैरों को बांधकर उसे नदी में फेंक दिया है.

रात को बार-बार भतीजे के घर पहुंच जाती थी चाची, पीछा छुड़ाने युवक ने किया खौफनाक कारनामा, पहुंचा जेल

वायरल वीडियो से पता चला गौ माता के प्रति क्रूरता
पुलिस के मुताबिक जिले के माल खरौदा थाना क्षेत्र के निवासी शिव कुमार साहू की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गाय के साथ हुई क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद साहू ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों ने नदी के पुल के ऊपर एक गाय को पकड़ रखा है और वे लाठी से बेरहमी से उसे पीट रहे हैं. बाद में वे गाय के पैरों को बांधकर उसे नदी में फेंक देते हैं.

गाय की बेरहमी के पिटाई करके नदी में फेंका
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गाय की तलाश शुरू की है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि साहू की गाय आरोपियों के खेत में अक्सर घुस जाया करती थी. आरोपियों ने साहू को इस संबंध में जानकारी भी दी. दस अगस्त को जब गाय खेत में घुसी, तब आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर उसे नदी में फेंक दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

Tags: Animal Cruelty, Chhattisgarh news, Raipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.