[ad_1]
सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले से मानव तस्करी का एक और मामला सामने आया है. घर से भागी किशोरी को स्टेशन से उठाकर 30 हजार रुपए में बेचा गया. इस किशोरी को मोतीनगर क्षेत्र के करीला में रहने वाली महिला ने अपने घर में चार साल तब बंधक बनाकर रखा. फिर उसे शादी में नाम पर बेचा गया. इस बीच महिला के बेटे और एक अन्य युवक द्वारा कई बार उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया. भनक लगने पर महिला थाना पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए किशोरी को बरामद कर उसे बाल आश्रम पहुंचाया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
सागर में एक बार फिर से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस को भनक लगने पर साक्ष्य जुटाते हुए किशोरी को बरामद कर बालाश्रम पहुंचाया गया था. महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह के अनुसार पुलिस को बड़ा करीला क्षेत्र में शारदा नाम की महिला के घर बाहरी किशोरी को बंधक बनाकर रखने की सूचना मिली थी. इस महिला की बेटी बसंती को मानव तस्करी के एक मामले में पिछले दिनों मोतीनगर एवं जैसीनगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
भतीजी बताकर पुलिस को किया गुमराह
मामला मानव तस्करी के जुड़ा होने से पुलिस द्वारा महिला के घर पर नजर रखते हुए जानकारी जुटाई गई. जैसे ही बाहरी किशोरी के घर में होने की पुष्टि हुई पुलिस ने शारदा के घर पर दबिश दी. इस दौरान एक किशोरी घर में मिली जो डरी- सहमी थी. शारदा द्वारा किशोरी को अपनी भतीजी बताकर गुमराह किया गया, लेकिन शंका होने पर पड़ताल की तो असलीयत सामने आ गई. किशोरी को शादी के नाम पर बेचा गया. पुलिस ने बताया कि 15 साल की किशोरी का कहना था कि शारदा ने उसे घर में बंधक बनाकर रखा था. शारदा के घर उसके बेटे धनसिंह और शराब लेने आने वाले बिस्कुट उर्फ दीपेश द्वारा कई बार डरा- धमकाकर दुष्कर्म किया गया. मारपीट के डर की वजह से वह कुछ कह भी नहीं पाती थी.
ये भी पढ़ें: जेल से छूटकर आरोपी ने की हैवानियत, दोबारा उसी नाबालिग लड़की से किया रेप, गिरफ्तार
उसे इस बीच शादी के नाम पर रुपए लेकर बेचा गया. जिस घर में शादी के नाम पर बेचा गया था वे केस करने की धमकी की वजह से चुप्पी साधे रहे. बार- बार दुष्कर्म की वजह से वह गर्भवती हुई और उसने एक बेटी को जन्म दिया. किशोरी ने शारदा और बसंती द्वारा बच्चियों को उठवाकर, खरीदकर विवाह के नाम पर लोगों को बेचने और फिर उनसे रुपए- जेवर हड़पने के अन्य मामलों की भी जानकारी दी. पुलिस ने किशोरी से मनमानी करने वाले बिस्कुट उर्फ दीपेश, धनसिंह और शारदा के अलावा मूंगफली बेचने वाली महिला ममता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपरहण ,दुष्कर्म पास्को एक्ट, बाल विवाह की विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 11:17 IST
[ad_2]
Source link