Take a fresh look at your lifestyle.

नाम बदला और सिर मुंडाया फिर नासिक में जाकर छिपा हत्यारा, पुलिस ने 1 हफ्ते में खोज डाला, हुए चौंकाने वाले खुलासे

0 156

[ad_1]

जोधपुर. गत सप्ताह जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के सर-लूणी मार्ग पर अपनी नौकरी ज्वाइन करने जा रही कविता पटेल और उसके मौसेरे भाई रमेश पटेल की एसयूवी से टक्कर मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर पटेल को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. आरोपी शंकर नासिक में अपना नाम बदलकर रह रहा था. लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाया पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार किया था और आज पुलिस उसे जोधपुर लेकर पहुंचेगी.

यह है पूरा मामला
जोधपुर के सर गांव में रहने वाले 28 वर्षीय रमेश पटेल अपनी मौसेरी बहन 27 वर्षीय कविता पटेल को पटवारी पद पर ज्वाइन कराने के लिए लूणी तहसील कार्यालय मोटरसाइल पर जा रहा था. इतने में एक दनदनाती एसयूवी गाड़ी ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गाड़ी. चालक ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी नहीं रोकी बल्कि करीब 200 से 300 तक इन दोनों को घसीटता ले गया. इस हादसे में दोनों भाई बहन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ग्रामीणों ने पकड़ा आरोपी को
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी चालक रमेश माली को मौके पर दबोच लिया. जब लोगों ने गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो उसमें बेसबॉल के बल्ले और लठ्ठ रखे पड़े थे. इसके बाद जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली की गाड़ी सवार सुबह से इन दोनों की घर के आसपास रेकी कर रहा था तो ग्रामीणों ने बाजार बंद कर दिए और घटना को हत्या के रूप में दर्ज कर जांच शुरू करने की मांग की.

पत्नी सहित चार आरोपियों को पहले ही किया गिरफ्तार
ग्रामीणों की रोज के बाद 2 दिन तक शव को नहीं उठाया गया और जब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी सहित गाड़ी चालक रमेश माली, राकेश सुथार व सोहन पटेल को गिरफ्तार किया था. दरअसल पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पुलिस के सामने चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि मृतक रमेश की पत्नी ने मुख्य आरोपी शंकर पटेल से इस हत्या के बाद बात की थी जिसके बाद पुलिस ने मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा कर उसे नजरबंद कर लिया.

वहीं जब तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी के गांव के ही निवासी युवक शंकर पटेल से अनैतिक संबंध बने हुए थे. जिसके चलते रमेश पटेल और गुड्डी में अक्सर तकरार होती रहती थी. जिसके बाद शंकर पटेल ने यह तय किया कि अब रमेश पटेल को रास्ते से हटा दिया जाए.

जिसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और घटना से 1 महीने पहले दिल्ली जाकर एक एसयूवी अपने दोस्त रमेश माली के नाम से खरीदी. जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया लेकिन आखिर वह पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाया.

Tags: Rajasthan news, Udaipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.