[ad_1]
जबलपुर. जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 1 अगस्त को हुए अग्निकांड में फायर एक्सपर्ट की रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजह जनरेटर की देखरेख ना होना और उससे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. उस अग्निकांड में अस्पताल स्टाफ के 3 कर्मचारियों सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गयी थी.
जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 1 अगस्त को भीषण अग्निकांड हो गया था. पल भर में ही पूरा अस्पताल और 8 लोगों की जिंदगी उसमें खाक हो गयी थी. पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच फायर एक्सपर्ट निलेश कुकुन्दे को सौंपी थी. कुकुन्दे ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उसमें अग्निकांड की मुख्य वजह जनरेटर की सही देखरेख ना होना और उससे शॉर्ट सर्किट बताया है.
बिना नियम कायदे के चल रहा था अस्पताल
इस भीषण अग्नि कांड के बाद पूरा सिस्टम कटघरे में था. बिना फायर एनओसी और तय मापदंड के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. अस्पताल के चार संचालकों और 2 मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया है. अब तक इस पूरे मामले में 2 मैनेजर समेत दो अस्पताल संचालकों की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि 2 अस्पताल संचालक अभी भी फरार हैं. उनकी खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. इस अग्नि हादसे की जांच की सरकारी रिपोर्ट आना बाकी है.
फायर एक्सपर्ट नीलेश कुकुन्दे ने सौंपी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए देश के जाने-माने फायर एक्सपर्ट नीलेश कुकुन्दे को सौंपी थी. उनकी एक्सपर्ट रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कि आग की वजह सिर्फ जनरेटर और शॉर्ट सर्किट ही नहीं था बल्कि अस्पताल में मौजूद मेडिकल वेस्ट को भी सही तरीके से डिस्पोज नहीं किया गया था. इस वजह से आग ज्यादा तेजी से फैल गयी.
4 डॉक्टरों पर उठ सकते हैं सवाल
इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित की गई समिति भी जांच कर रही है. उसकी अध्यक्षता कमिश्नर कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि अस्पताल में आग लगने के ठीक 20 दिन पहले भी दो डॉक्टरों ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. सूत्रों के मुताबिक इसमें स्वास्थ्य विभाग के 4 डॉक्टरों पर भी सवाल उठ सकते हैं जिन पर अस्पताल के लाइसेंस जारी करने से पहले अस्पतालों के निरीक्षण की जिम्मेदारी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 16:26 IST
[ad_2]
Source link