[ad_1]
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के छोटे से गांव पलायछा के रहने वाले कौशल झा ने कमाल कर दिखाया है. कौशल ने जूनियर वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय तिरंगा फहराया है. ग्वालियर जिले के छोटे से गांव पलायथा का रहने वाला कौशल बीते 4 साल से वेटलिफ्टिंग में मेहनत कर रहा था और अब टर्की में आयोजित वर्ल्ड जूनियर पावर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुशल ने कुल 385 पौंड वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत पलायछा में रहने वाले पंचायत सचिव राम स्वरूप झा का बेटा कौशल बीते 4 साल से वेट लिफ्टिंग की तैयारी कर रहा था.
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीतने वाले कौशल का सपना भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना था. यही वजह है कि उसने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उदय शर्मा से कोचिंग ली. चार साल जबरदस्त तैयारी के बाद कौशल भारतीय जूनियर वेट लिफ्टिंग टीम में चुना गया. जोरदार तैयारी के साथ कौशल टर्की के इस्तांबुल शहर रवाना हुआ था, जहां उसने 53 किलोग्राम कैटेगिरी में गोल्ड मेडल हासिल किया.
कजाकिस्तान के वेटलिफ्टर को हराकर जीता गोल्ड
53 किलोग्राम वर्ग में कौशल का मुकाबला कजाकिस्तान के नामी लिफ्टरों से था. कौशल ने अपने सभी अटेम्प्ट में कुल 387 किलोग्राम वजन उठाया, जबकि कजाकिस्तान के जॉन से कामयाबी मिली और कजाकिस्तान के वेटलिफ्टर कलेकिन को हराया.
कलेकिन ने सभी अटेम्प्ट में कुल 375 किलो ग्राम वजन उठाया. इस बेहतर प्रदर्शन कुशल ने गोल्ड मेडल जीता. कौशल के गोल्ड जीतने की खबर से ग्वालियर में उत्साह है, हर कोई इस कामयाबी के लिए कौशल की तारीफ कर रह है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior crime, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 17:41 IST
[ad_2]
Source link